Breaking News

अंबिकापुर@सस्ती दवाइयों उपलब्ध हो सके इसके लिए मूल्य का निर्धारण जरूरी

Share

अंबिकापुर.03 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉयज यूनियन, अम्बिकापुर इकाई द्वारा अपने राष्ट्रीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (एफएमआरएआई) के आह्वान पर दवाईयों से सम्बन्धित मुद्दों को लेकर ड्रग कन्वेंशन का आयोजन 3 सितंबर को हरिमंगलम शादी घर बाबूपारा में किया गया। ड्रग कन्वेंशन की अध्यक्षता सीजीएसपीईयू, अम्बिकापुर इकाई के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने किया। अखिल भारतीय ड्रग कन्वेंशन, दिल्ली में पारित घोषणा पत्र को प्रकाश नारायण सिंह, सह- महासचिव सीजीएसपीईयू द्वारा कन्वेंशन के समक्ष रखा गया। जिसमे उन्होंने घोषणा पत्र में दवाइयों की गुणवत्ता की परख, जीवन रक्षक दवाइयों पर जीएसटी शून्य करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर जीडीपी का 5 प्रतिशत बजट में आवंटन करने हेतु केंद्र सरकार से मांग रखा गया। ड्रग कन्वेंशन के मुख्य अतिथि डॉ. अजय तिर्की, महापौर, नगर निगम, अम्बिकापुर ने कहा कि दवाइयों का मूल्य निर्धारण सरकार द्वारा होनी चाहिए, जिससे आम जनता को सस्ती दवाइयों उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन रघुनाथ प्रधान, सचिव, सीजीएसपीईयू इकाई ने किया। इस दौरान अनंत सिंह, राजेन्द्र सिन्हा, विवेकानंद पाण्डेय, कमल किशोर राम, त्रिभुवन दुबे, किरण सिन्हा, रामजी तिवारी, अजय कुमार विवेक, मनोज द्विवेदी, अनुराग त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह,  धर्मेंद्र कुमार, अनंत सिंह, पंकज सिंह, शेखर ज्योति, कयामुद्दीन अंसारी, संजय सिंह, राजीव रंजन, सुभाष पाल, मानिल गुप्ता, राकेश दुबे, चन्द्रहास शर्मा, अजय गुप्ता, मंजीत सिंह, दीपक, चक्रधर त्रिपाठी, धनंजय कुमार, चंद्रभान चौहान, शिशिर वासकर, रूपेश मिश्रा, संतोष महाराणा, अजेंद्र पाल, विमलेश शर्मा, रामाधार सहित बड़ी संख्या में मेडिकल व सेल्स रिप्रेसेंटेटीव उपस्थित रहे।

‘दवाइयों की गुणवत्ता की होनी चाहिए जांच’

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. योगेंद्र सिंह गहरवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी दवाइयों की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। जो दवाइयां जेनेरिक के नाम से बाजार में बिकती है उनका भी मूल्य निर्धारण होनी चाहिए। इस दौरान जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष संजीव गोयल, एफएमआरएआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता ने भी अपनी बातें रखी।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply