चिरमिरी@दुष्यंत कुमार की गजल समय और समाज का आईना हैं: डॉ राम किंकर पाण्डेय

Share

लाहिड़ी महाविद्यालय में प्रख्यात गजलकार दुष्यंत कुमार की जयंती पर हुआ व्याख्यान का आयोजन

चिरमिरी 03 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)।  नगर के ऐतिहासिक शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी के हिन्दी विभाग में हिन्दी के प्रख्यात गजलकार दुष्यंत कुमार की जयंती के अवसर पर एक सितंबर को छात्र छात्राओं ने व्याख्यान का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य और हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ राम किंकर पाण्डेय ने कहा कि दुष्यंत कुमार की ग़ज़लों में हमारे समय और समाज की परिस्थितियों का यथार्थ चित्रण मिलता है। वे अपनी ग़ज़लों में केवल प्रेम की बात नहीं करते हैं बल्कि अपने आसपास के परिवेश को अपनी ग़ज़ल का विषय बनाते हैं । वे समाज की विषमता को उद्घाटित करते हैं। वास्तव में दुष्यंत कुमार आम आदमी के कवि हैं, उन्होंने आम आदमी की पीड़ा को अपनी ग़ज़लों में स्थान दिया है। उनकी गजल आज नारे के तौर पर इस्तेमाल होती हुई दिखाई देती है। इससे पहले महाविद्यालय की छात्राओं रुचि मिश्रा, ज्योति चौहान और शिवानी खटकर ने दुष्यंत कुमार के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी ग़ज़लों का पाठ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन और संयोजन हिन्दी विभाग के अतिथि व्याख्याता भागवत प्रसाद जांगड़े ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ उमाशंकर मिश्रा, डॉ राम नारायण पनिका, अनुराधा सहारिया, विकास खटिक की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply