कवर्धा@कवर्धा में नोटों से भरी गाड़ी पकड़ाई

Share

1 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद


कवर्धा,02 सितम्बर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को कवर्धा से एक बड़ी खबर आयी है। नोटों से भरी गाड़ी पकड़ायी है। कार में 1 करोड़ रुपये मिले हैं। हालांकि इस पैसे का कहां और कैसे इस्तेमाल किया जाना था, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस को ये कामयाबी चिल्फी पुलिस चेक पोस्ट पर जांच के दौरान मिली है।
जानकारी के मुताबिक रकम ज्यादा भी हो सकती है। फिलहाल नोटों की गिनती जारी है। पुलिस इस मामले में जांच के बाद ही कुछ बताने की बात कह रही है। आईपीएस अभिषेक पल्लव ने कहा है किज् चिल्फी चेकपोस्ट में 1 करोड़ रुपए कैश पकड़ाए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा निवासी निशांत वैद्य, राहुल रावत, दिल्ली निवासी नरेंद्र कुमार सहाय, विपिन सिंह शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कैश को फरीदाबाद से ओडिशा ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर चिल्फी चेक पोस्ट पर आरोपी धरे गए। एक करोड़ कैश का कोई दस्तावेज संदिग्धों के पास मौजूद नहीं थे।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द खुलासा हो सकता है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply