अंबिकापुर,02 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिला में पहली बार डिस्ट्रिक्ट लेवल गतका ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्ग जिला से गतका में पारंगत कोच को आमंत्रित किया गया है। दो-दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में 2 से 3 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ और डिस्ट्रिक्ट गतका एसोसिएशन ऑफ सरगुजा के संयुक्त तत्वावधान में बार डिस्ट्रिक्ट लेवल गतका ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दुर्ग जिला से पृथ्वीपाल सिंह और राजवीर सिंह आए हैं इनके द्वारा सरगुजा जिले के खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी 3 सितंबर की सुबह 7 से 9 बजे तक एवं शाम 3 बजे से गांधी स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर संघ से हरपाल सिंह बाबरा, हरमिंदर सिंह भामरा, आकाशदीप सेठी, चेतन सिंह छाबड़ा, अमरदीप सिंह, रणदीप सिंह छाबड़ा ,हरप्रीत सिंह चावला, रॉबिंस छाबड़ा, मनिंदर सिंह छाबड़ा, परीन परमार, रघुनाथ मुखर्जी उपस्थित थे। आयोजन समिति में रजत सिंह, सुनीता दास, प्रियंका पैकरा, प्रिया जयसवाल, खुशबू गुप्ता, प्रज्ञा मिश्रा, विक्की, अभिषेक, आयुष, सुलेखा, साक्षी, रागिनी एवं आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।
बिलासपुर की टीम ने 7 विकेट से जीता मैच
सीएससीएस सिनीयर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को बिलासपुर एवं कोरबा मध्य खेला गया। कोरबा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें जयन्त कैवर्तय ने सर्वाधिक 57 बाल में 78 रनों की पारी खेली एवं आयुष शर्मा ने 23 बाल में 22 बनाए। बिलासपुर कि टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की। अनुराग मिश्रा ने 52 बाल में सर्वाधिक 56 रन बनाकर नॉट आउट रहे एवं अनुज कुमार सिंह 28 बाल में 31 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इस तरह बिलासपुर की टीम ने कोरबा द्वारा दिए गए 148 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मैच सात विकेट से जीत लिया। रविवार का मैच कोरबा और सरगुजा के मध्य खेला जाएगा।