अंबिकापुर@नहाने के दौरान ढोढ़ी में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत से पसरा मातम

Share

अंबिकापुर.02 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकना कला में शुक्रवार की दोपहर कुंदी बांध के नजदीक पानी से लबालब भरे ढोढी में नहाने के दौरान तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। दो बालिकाएं आपस में चचेरी बहन थीं और एक पड़ोस की रहने वाली थी। एक साथ तीन बालिकाओं की मौत से गांव में कोहराम मच गया। तीनों बालिकाएं ५ से १३ वर्ष की थीं। सूचना पर पहुंची लुण्ड्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और तीनों शवों का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार तारा नगेशिया पिता चुकड़ू नगेशिया उम्र ७ वर्ष, सोभनी नगेशिया पिता सुखदेव नगेशिया उम्र १३ वर्ष और रिनुका नगेशिया पिता ननकू नगेशिया उम्र ५ वर्ष लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकना कला के रहने वाले थे। रिनुका व तारा दोनों चचेरी बहन थीं और सोभनी पड़ोस की रहने वाली थी। तीनों शुक्रवार की दोपहर गांव के कुंदी बांध के नजदीक पानी से लबालब भरे ढोढी नहाने व कपड़ा धोने गए थे। नहाने के दौरान ५ वर्षीय रिनुका नगेशिया पानी में डूबने लगी। इसे देख तारा व सोभनी उसे बचाने की कोशिश की पर असफल रहे और ये दोनों भी गहरे पानी में डूब गए। काफी देर बाद जब तीनों वापस घर नहीं लौटीं तो रिनुका का भाई आकर देखा तो उसका शव पानी में था। इसे देख उसका भाई घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इधर रात हो जाने के कारण तारा व सोभनी के परिजन दोनों को तलाश नहीं किए। शनिवार की सुबह खेत में काम करने गए एक ग्रामीण ने दोनों बालिकाओं का शव देखकर घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन मौके पर पहुचें और दोनों शव को बाहर निकलवाया। सूचना पर लुण्ड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply