अंबिकापुर.01 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कमलेश्वरपुर थाना के ग्राम केसरा में बुधवार की रात खाना नहीं बनाई तो नाराज पति ने जलती लकड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों शराब के नशे में धूत थे। पति शराब के नशे में इतना बदहोश था कि पत्नी की मौत के घाट उतारने के बाद उसके बगल में ही पूरी रात सोया रहा। सुबह नहीं उठने पर उसे उठाने की कोशिश की पर वह नहीं उठी तब पति को उसकी मौत हो जाने का एहसास हुआ। इधर सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नईहारो माझी उम्र 45 वर्ष पति पति लक्ष्मण माझी कमलेश्वरपुर थाना के ग्राम केसरा की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि घटना दिवस को पति-पत्नी दोनों ने शराब का सेवन किया था। रात 9 बजे चूल्हा जल रहा था मगर नशे में होने के कारण पत्नी खाना नहीं बना पाई थी, इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और पति ने चूल्हे से जलती लकड़ी उठा उसके ऊपर वार कर दिया था, संभवत: उसी दौरान पत्नी की मौत हो गई थी, जबकि पति को उसकी मौत हो जाने का एहसास नहीं हो पाया था। सुबह सोकर नहीं उठी तब उसकी मौत हो जाने का पता चला। इधर सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सहदेव वर्मन, देवदत्त सिंह, विजय सिंह, अमित टोप्पो, निर्मल तिग्गा, सरिता सहित अन्य पुलिस कर्मी सक्रिय रहे।
पत्नी के शव के बगल में सोया रहा पूरी रात
आरोपी पति लक्ष्मण माझी शराब के नशे में इतना धूत था कि पत्नी की हत्या करने के बाद भी उसे पता नहीं चला की उसकी मौत हो गई है। वह पूरी रात पत्नी के शव के बगल में ही सोया रहा। गुरुवार की सुबह जब वह उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठी तब उसे एहसास हुआ की उसकी मौत हो गई है।