अंबिकापुर,29 अगस्त 2023 (घटती-घटना)।शहर के आरटीआई कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता डीके सोनी को विधि भूषण पुरस्कार के तहत बेस्ट आरटीआई एक्टिविस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 27 अगस्त को पुणे के सियाजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री गिरीश परभुने के हाथों सम्मानित किया गया। उक्त अवार्ड डीके सोनी को सरगुजा जिले में आदिवासियों के हित में कार्य करने, ग्राम न्यायालय की स्थापना कराने की पहल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाने, उपभोक्ताओं के हितों में उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका पेश करने, वन संरक्षण हेतु मुहिम में उत्कृष्ट कार्य करने तथा कई मामलो में भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध आरटीआई के माध्यम से दस्तावेज निकाल कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करवाने, देश व समाज हित में सराहनीय कार्य कर लोगो की मदद करने के अलावा समय समय पर जनहित के मुद्दो को उठाने तथा आदिवासी अंचल में अच्छा कार्य करने के कारण विधि भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उक्त अवार्ड मिलने से जिले में खुशी का माहौल है। डीके सोनी का कहना हैं कि यह अवार्ड उनको आगे जनहित के लिए कार्य करने और आरटीआई से दस्तावेज प्राप्त कर भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कार्य करते रहने की प्रेरणा देता रहेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …