मनेंद्रगढ़@चेंबर के पदाधिकारी ने की पुलिस अधीक्षक से मुलाकात

Share

क्षेत्र में घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर की रूबरू चर्चा
मनेंद्रगढ़,29अगस्त 2023 (घटती-घटना)। बीते सोमवार को जिला इकाई चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी पदाधिकारियो के द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक से सौजन्य मुलाकात की जिले में घट रही घटनाओं के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की संवेदनशील पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना और क्रमबद्ध तरीके से त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय रहे कि इन दिनों जिले के मनेद्रगढ़ शहर में चोरियों की घटनाएं बड़ी हैं साथ ही अन्य अपराधों की भी संख्या बढ़ने तथा इनसे प्रभावित व्यापारियों की चेंबर के समझ भी शिकायतों के आधार पर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला-अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी तथा सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर क्रमबद्ध तरीके से क्षेत्र में घट रही ही अपराधों एवं उनसे प्रभावित व्यापारियों तथा अपराधियों पर करवाही में देरी होने पर चिंता जताई। व्यापारियों ने मनेद्रगढ़ स्थित सजी मंडी में घरेलू उपयोग की सामग्रियां एक व्यवसाई की बाइक, ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी झगड़ा खंड रोड में विगत कुछ माह पूर्व हुई चोरी की घटना एवं शहर के अन्य हिस्सों में घट रही घटनाओं सहित चिरमिरी में हुई बस कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं लूट पर भी विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को बड़ी गंभीरता से सुनकर बस मैं मारपीट एवं लूट के अपराधियों को पकड़ने एवं उन पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश नगर निरीक्षक चिरमिरी को दिए वहीं उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन स्थानों पर नशेड़ी किस्म के लोग मौजूद रहते हैं उन्हें आप सूचित करिए अज्ञात लोग यदि घूमते दिखते हैं तो भी आप हमें सूचित करिए पुलिस बल आपके साथ सदैव तत्परता से साथ देगा । साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति थाने में किसी अपराध के विरुद्ध यदि भजन देने जाता है तो निश्चित किया जाएगा की सहजता से उसका आवेदन थानों में लिया जाए। इस अवसर पर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मेमन जिला अध्यक्ष आनंद अग्रवाल उद्योग चैंबर के जिला अध्यक्ष शोएब अख्तर,कैट के जिला अध्यक्ष राजेश मंगतानी प्रियम केजरीवाल रिंकेश खन्ना चार्टर्ड अकाउंटेंट अरिहंत जैन, सिराज अंसारी,बाबे सरदार जी सहित अन्य के व्यापारी मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply