रायपुर,28 अगस्त 2023 (ए)। आईपीएस संजय पिल्ले को छत्तीसगढ़ शासन ने संविदा नियुक्ति दी है। मंत्रालय से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि पीएचक्यू में ओएसडी के पद पर संविदा नियुक्ति देते हुए सरकार ने उन्हें जेल एवं सुधारात्मक सेवा का डीजी बनाया गया है। आईपीएस संजय पिल्ले सेवानिवृत्त होने से पहले इसी पद पर पदस्थ थे। बतों दें कि पिल्ले राज्य कैडर के 1988 बैच के आईपीए हैं। संविदा नियुक्ति पाने वाले पिल्ले राज्य के दूसरे आईपीएस हैं। इससे पहले सरकार ने इसी वर्ष रिटायर हुए पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी को भी संविदा नियुक्ति दी है।
