बैकुण्ठपुर@क्या पटना क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय को चुनाव से पहले साधने के प्रयास में जुटी कोरिया कांग्रेस?

Share

  • बैक टू बैक एक महीने में पटना से मुस्लिम समुदाय के तीन लोगों को कांग्रेस ने दी जिम्मेदारी।
  • जिम्मेदारी मिलने से समाज के लोगों में खुशी का माहौल,जगह-जगह हो रहा सम्मान।
  • अल्प संख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,खेलकूद प्रकोष्ठ में पद के बाद अब एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष पद पर भी पटना के मुस्लिम समुदाय के युवक को दिया पार्टी ने मौका।
  • समाज को एकजुट कर पार्टी के लिए समाज के मतदाताओं को करेंगे जागरूक पदाधिकारी।

बैकुण्ठपुर 28 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी ने ऐन चुनाव के पहले पटना क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों के मतों को साधने अपना प्रयास जारी कर दिया है और जिसका असर भी दिखने लगा है और दो प्रकोष्ठों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को मौका देने के बाद अब पार्टी ने एन एस यू आई के जिला उपाध्यक्ष पद पर पटना ग्राम से युवक फरोक सिद्धकी को मौका दिया है और उन्हे जिला कार्यकारणी में स्थान प्रदान किया है।
बता दें की आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसी तारतम्य में अब पार्टी स्तर पर नियुक्तियों का दौर भी तेजी से जारी देखा जा रहा है जिसमे कई मोर्चा प्रकोष्ठों सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर हाल ही में नियुक्तियां की गईं हैं जिसमे अल्प संख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,खेलकूद प्रकोष्ठ में नियुक्ति साथ ही अब एन एस यू आई में नियुक्तियां की गई हैं। वैसे पार्टी नियुक्तियों में इस बात का भी ध्यान रख रही है की कहां किस समुदाय को पद देने से ज्यादा फायदा होने के आसार हैं और उसी अनुरूप पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। वहीं पटना क्षेत्र से एक समुदाय विशेष को जिम्मेदारी मिलने से समुदाय के लोगों को एकजुट भी होते देखा जा रहा है, लेकिन क्या जिम्मेदारी मिलने वालों को समाज से लेकर कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भी कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित कर रहे हैं तीनों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। एनएसयूआई का भी विस्तार सूची सामने आया जिसमें पटना से फरोक सिद्दीकी को जिम्मेदारी दी गई जिनके स्वागत पार्टी से लेकर उनके समाज के लोग भी करते नजर आए। निलेश पांडे के नेतृत्व में फरोक सिद्दीकी के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां कांग्रेस के तमाम दिग्गज उपस्थित रहे। निलेश पांडे दिग्गजों को इकट्ठा करने में सफल दिखते नजर आए।
निलेश पाण्डेय ने आयोजित किया एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष के लिए सम्मान कार्यक्रम
पटना क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने का काम युवा नेता निलेश पाण्डेय लगातार कर रहें हैं। हाल में उनके कुशल नेतृत्व में लगातार कई कार्यक्रम ऐसे देखे गए जो सत्ता में शानदार वापसी कर राज्य की बागडोर सम्हालने वाली कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई विगत साढ़े चार सालों में विधानसभा बैकुंठपुर क्षेत्र में नहीं कर पाई। निलेश पाण्डेय ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में सेंध लगाने का बड़ा काम किया,भाजपा में भी उन्होंने सेंध लगाई वहीं वह अब पटना ग्राम में भी अपनी सक्रियता से पार्टी में जान फूंकने का काम कर रहें हैं जो नजर भी आ रहा है। उनके नेतृत्व में एन एस यू आई जिला उपाध्यक्ष बनाए गए फरोक सिद्दीकी का जोरदार अभिनंदन ग्राम पटना में किया गया जहां ग्राम के सभी कांग्रेसी एकजुट नजर आए। पहले पार्टी के जितने भी आयोजन हुआ करते थे वह गुटबाजी की भेंट चढ़ जाया करते थे लेकिन अब सभी साथ नजर आ रहें हैं और यह उपलब्धि निलेश पाण्डेय की बदौलत पार्टी को क्षेत्र में मिल पा रही है। अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर रियाज कुरैशी का भी सम्मान कार्यक्रम निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में ही संपन्न हो पाया था जिसमे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी मौजूद नजर आए थे जो पिछले कई वर्षों से पार्टी कार्यक्रमों से दूर देखे जा रहे थे।
बड़े कांग्रेसी नेताओं के समर्थकों का पार्टी कर रही ख्याल,पद वितरण में इसका रखा जा रहा ध्यान
कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी संगठन में पद वितरण को लेकर बड़े नेताओं के समर्थकों का ध्यान रख रही है और यह हाल फिलहाल में पटना क्षेत्र में जो पद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिए गए हैं उससे यह नजर भी आता है,अल्प संख्यक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी विधायक समर्थक उनके खास रियाज कुरैशी को दिया जाना,खेल प्रकोष्ठ में वहीद खान को पद कांग्रेस नेता अनिल जायसवाल की मंशानुरूप दिया जाना वहीं फरोक सिद्दीकी जो बिहारीलाल राजवाड़े से जुड़े हुए हैं उन्हे एन एस यू आई का जिला उपाध्यक्ष बनाया जाना दर्शाता है की कहीं न कहीं पार्टी पद बांटकर कार्यकर्ताओं को तो खुश करने का प्रयास कर ही रही है बड़े नेताओं को भी वह उनके समर्थकों उनके चाहने वालों को पद देकर प्रसन्न कर रही है जो नजर आ रहा है।
मुस्लिम समुदाय में पटना क्षेत्र से समुदाय के तीन लोगों को तीन प्रमुख जिम्मेदारी पार्टी में मिलने पर हर्ष का माहौल पटना क्षेत्र के आसपास साथ ही पटना में मुस्लिम समुदाय का अच्छा खासा जनाधार है,कांग्रेस पार्टी इसको लेकर अंदाजा लगा चुकी है की इस क्षेत्र में समुदाय को साधना अत्यंत जरूरी है क्योंकि पार्टी में संगठन में पदों के हिसाब से उनकी हिस्सेदारी कम है और इसलिए ही पार्टी ने अपने तीन प्रमुख प्रकोष्ठों में पटना से मुस्लिम समुदाय के तीन लोगों को जिम्मेदारी बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसका असर भी नजर आने लगा है समुदाय में हर्ष भी व्याप्त है और समुदाय भी पद पाए समुदाय के लोगों का अभिनंदन कर रहा है जो पटना में देखा गया। पटना में समुदाय के वह लोग भी अभिनंदन में नजर आए जो भाजपा के कार्यकर्ता हैं या रह चुके हैं,कुल मिलाकर समुदाय ने पद दिए जाने पर अभिनंदन के दौरान पार्टी की लाइन छोड़कर अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लिया जो नजर आया।
मुस्लिम समुदाय के लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम करेंगे नियुक्त समस्त पदाधिकारी
पटना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा में भी शामिल हैं विभिन्न पदों पर हैं और अब जिन तीन प्रमुख पदों पर कांग्रेस ने पटना क्षेत्र से मुस्लिम समुदाय के युवकों को मौका दिया है पार्टी के लिए काम करने के लिए उनकी जिम्मेदारी बड़ी होगी और उन्हे समुदाय के लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का काम करना होगा जो उनके लिए एक चुनौती होगी। कांग्रेस सत्ता में पुनः वापसी के लिए जहां प्रयासरत रहेगी वहीं भाजपा पुनः वापसी का प्रयास करेगी और दोनो दल आमने सामने होंगे और यहीं पदाधिकारी होने की उन्हे जिम्मेदारी निभानी होगी और पार्टी को समुदाय से अधिक से अधिक मत प्राप्त हो सके यह उन्हे प्रयास करना होगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply