अंबिकापुर@भूकम्प से हिला धरती

Share


22 मिनट के अंदर दो बार आए तेज भूकंप के झटके,मची अफरा-तफरी

अंबिकापुर,२8 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। . सरगुजा व सूरजपुर जिले में सोमवार की रात दो बार तेज आवाज के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका 8.4 बजे व दूसरा झटका 8.26 बजे महसूस किया गया। 22 मिनट के अंदर दो बाहर भूकंप के झटके महसूस किए जाने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक लोगों के घरों में मौजूद सामान हिलने लगे। लोग डर से घरों के बाहर निकल गए। मौसम विज्ञानी व भूगोल शास्त्री के अनुसार भूकंप का केन्द्र कल्याणपुर के आस-पास बताया जा रहा है । वहीं 8.4 बजे आए भूकंप का रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 आंकी गई। जबकि इसका अवधी 2 से 3 सेकेंड रहा। वहीं दूसरी बार 22 मिनट बाद आए भूकंप का रिक्टर 4.1 आंकी गई है। जबकि इसका अवधी 1 से 2 सेकंड ही रहा। वहीं भूकंप की गहराई भूसतह से 10 किमी बताई जा रही है। वहीं सरगुजा संभाग के अलग-अलग क्षेत्रों में अब तक 6-7 बार भूकंप के झटके आ चुके हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply