अंबिकापुर,२8 अगस्त 2023 (घटती-घटना)।शहर के एमजी रोड स्थित सेंट्रल स्कूल के पास अज्ञात पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर संजीवनी 108 द्वारा उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
