Breaking News

अंबिकापुर@आधुनिकता के दौर में ग्राम परोगिया के ग्रामीण अंधकार में जीवन यापन करने को हैं मजबूर

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,27 अगस्त 2023 (घटती-घटना)।
    देश आधुनिकता की दौड़ में आगे निकल रहा है। वहीं अब भारत चांद पर भी अपने पैर जमा लिया है। मगर सरगुजा जिले का एक ऐसा ग्राम जो आज भी आधुनिकता की दौर में बहुत पीछे नजर आ रहा है। आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी सरगुजा जिले के ग्राम परोगिया के ग्रामीण अंधकार में जीवन यापन कर रहे हैं। जहां अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। भाजपा युवा नेता गोपाल सिन्हा ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए। वहीं ग्राम के लोगों ने विद्युत समस्या से अवगत कराया साथ ही बताया कि आजादी के बाद से ग्राम में अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। विगत 5 वर्ष पूर्व क्रेडा विभाग द्वारा एक-एक बल्ब हर घर कनेक्शन दिया गया था जो रोजाना 1 घंटे चलने के बाद बंद हो जाता है। गर्मी में तो ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही बरसात के दिनों में सांप, बिच्छू और जहरीले जीव जंतु से अक्सर ग्रामीणों में भय बना रहता है। ग्रामीण आज भी बिजली की आस जोह रहे हैं। लगातार अंबिकापुर और उदयपुर क्षेत्र का दौरा कर रहे भाजपा नेता गोपाल सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ज्यादातर शिकायतें स्वास्थ और विद्युत संबंधित की जा रही है। वही भाजपा नेता ग्रामीणों की समस्या को लेकर क्रेडा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्या को जल्द दूर कराने का प्रयास किया जाएगा। देखना होगा कि भाजपा के युवा नेता गोपाल सिंहा को ग्रामीणों आवेदन के बाद शासन-प्रशासन और संबंधित अधिकारी कब तक ग्रामीणों की समस्या को दूर कर सकेंगे या फिर ग्रामीणों को अंधेरे में ही जीवन यापन करना पड़ेगा।

Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply