सूरजपुर,@तीन दिवसीय छत्तीसगढि़या ओपलंपिक का शुभारंभ स्टेडियम ग्राउण्ड में

Share

खेल हमें स्वस्थ और स्मार्ट बनाता है- डॉ. प्रेमसाय

सूरजपुर,27 अगस्त 2023 (घटती घटना) छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय छत्तीसगढि़या ओलंपिक का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा 27 से 29 अगस्त तक स्टेडियम ग्राउण्ड में किया जा रहा है। जिला स्तरीय छत्तीसगढि़या ओलंपिक का शुभारंभ राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष व प्रतापपुर विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह के गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र की पूजा अर्चना, माल्यार्पण और राज गीत के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि खेल हमें स्वस्थ्य और स्मार्ट बनाता है। खेल से हम अनुशासित और एकजुटता होना सिखते है। इसलिए हमेषा किसी न किसी खेल में भाग अवश्य लेना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारे पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने जो कार्य कर रही है। वह सराहनीय है। प्रथम दिवस में एकल गेम जैसे संखली, लंगडी दौड़, बांटी, बिल्लस, फुगडी, गेड़ी दौड़, भौंरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं रस्सीकूद की प्रतियोगितायें होगीं। इसी प्रकार क्रमशः द्वितीय व तृतीय दिवस में गिल्ली डंडा, कबड्डी, खो-खो, पिट्ठुल, रस्साकस्सी एवं कुश्ती खेलों के बीच प्रतिस्पर्धा की जायेगी। यह प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष दोनो वर्गो हेतु 0 से 18, 18 से 40 व 40 से अधिक आयु वर्ग हेतु आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढि़या ओलम्पिक का शुभारंभ सर्वप्रथम 497 राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर, तत्पश्चात् जोन स्तर पर एवं विकासखण्ड, नगरीय क्लस्टर स्तर पर 18 से 21 अगस्त 2023 के मध्य आयोजित किया गया। इस आयोजन में लगभग 10,000 से भी अधिक महिला व पुरूष प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज प्रथम दिवस पर सभी विकासखण्ड़ों, नगरीय क्लस्टर के विजेता खिलाडि़यों के मध्य जिला स्तरीय छत्तीसगढि़या ओलम्पिक का शुभारंभ किया गया, इस आयोजन में लगभग 2500 से भी अधिक महिला व पुरूष प्रतिभागी सम्मिलित रहे। छत्तीसगढि़या ओलंपिक के विकासखण्ड से लेकर राज्य स्तर तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडि़यों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा क्रमषः 2000, 1500 व 1000 रूपये प्रोत्साहन के रूप मे नगद पुरस्कार प्रदाय किया जायेगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाडे, जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप, जगलाल सिंह देहाती जनपद अध्यक्ष, श्रीमती कुसुमलता राजवाडे पार्षद, विधायक प्रतिनिधि राजू सिंह, कलेक्टर संजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम, सूरजपुर एस.डी.एम. रवि सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विनोद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, जिला खेल अधिकारी आरती सिंह, तहसीलदार सूरजपुर वर्षा बंसल सहित जिले के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply