सूरजपुर,27 अगस्त 2023 (घटती घटना) छाीसगढ़ शासन की ओर से फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए रोका छेका अभियान की शुरुआत की गई है। वहीं गौठान भी बनाए गए हैं पर मवेशी इन दिनों सड़कों पर नजर आ रहे हैं। पशुपालक भी ध्यान नहीं देते। मवेशियों को खुला छोड़ दे रहे हैं। जिसकी वजह से सड़क पर हादसे हो रहे हैं। पशुपालक मवेशियों को गौठान तक नहीं पहुंचाते। मवेशी रोड एवं खेत खलियान में विचरन करते नजर आ रहे हैं।
