लखनपुर@पहाड़ी कोरवा और आदिवासी मजदूरों को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप

Share


ठेकेदार के चंगुल से भाग रहे मजदूरों को ठेकेदार ने रास्ता रोक किया मारपीट
बाल श्रमिकों से लिया जा रहा था कार्य मजदूरी पैसा मांगने पर दरवाजा बंद कर मारपीट करने की धमकी

  • मनोज कुमार-
    लखनपुर,27 अगस्त 2023 (घटती-घटना)।
    सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के पहाड़ी कोरबा विशेष जनजाति और आदिवासी बाहुल्य ग्राम लज़ी के 18 श्रमिकों को बंधक बनाकर कार्य कराया जा रहा था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ठेकेदार के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत हो रहे कार्य में पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजाति के बाल श्रमिकों से नाबालिको से कार्य लिया जा रहा था। मजदूरी का पैसा मांगने पर ठेकेदार के द्वारा मारपीट की धमकी दिया जाता था। ठेकेदार के चंगुल से भाग रहे मजदूरों को ठेकेदार के द्वारा बीच रास्ते में रोक कर गाली गलौज कर मारपीट किया गया है। जिसे लेकर विशेष पिछड़ी जनजाति आदिवासियों में डर का माहौल बना हुआ है।
    कुन्नी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करने की बात मजदुरो द्वारा कही जा रही है। विशेष पिछड़ी जनजाति और आदिवासियों मजदूरों ने आरोप लगाया है के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई)भूपेंद्र नामक व्यक्ति बाल श्रमिक और नाबालिक बालिकाओं को ग्राम साकोली अंबिकापुर में कृषि कार्य करने हेतु लेकर गया था परंतु ठेकेदार के द्वारा उक्त बाल श्रमिक व नाबालिक बालिकाओं को ग्राम बरडीह जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य में कार्य कराया जा रहा था। बाल श्रमिक व नाबालिक बालिकाओं द्वारा ठेकेदार से मजदूरी पैसा मांगने पर ठेकेदार के द्वारा उन्हें कमरे में बंद कर मारपीट की धमकी देता था। अन्य मजदूरों के साथ भी ठेकेदार के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता तथा मारपीट की धमकी दी जाती थी। जब मजदूर सरपंच की मदद से पिकप वाहन में अपने घर लौट रहे थे तो ठेकेदार आधे रास्ते में रोक कर उन्हें गाली गलौज करते हुए एक युवक के साथ मारपीट किया। जिसे लेकर विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग छुबद है। किसी तरह मजदूर पैदल अपने घर पहुंचे और मजदूरों को पैरो में छाले भी पड़ गए हैं। लखनपुर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें जलपान कराया गया था। रविवार को कुन्नी पुलिस चौकी पहुंचे मजदूरो के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया गया है।
    मजदूरों के द्वारा बताया जा रहा है कि ग्राम लजी व धर्म जयगढ़ मिलाकर कुल 18 मजदूर काम करने गए हुए थे जिसमें 10 मजदूर मैसेज 3 नाबालिक लड़कियां हैं बच्चे साथ में पारस कोरबा पिता सिगरा कोरवा निवासी ग्राम लजी तहसील थाना लखनपुर बालकुमार कोरवा मानकुमार कोरवा, रामू कोरवा, रोहित अगरिया पिता जलाल , महेश मझवार पिता अघन राम ,बलराम मझवार, भाग कर अपने घर पहुंचे वहीं ठेकेदार के द्वारा 8 मजदूरों को बंधक बनाकर कार्य कराया जा रहा है जिनके नाम क्रमशः महेश कोरवा पिता सिगरा कोरवा ,ठिमन कोरवापिता पारस कोरवा ,नन्दू कोरवा पिता सोमार साय कोरवा,नईहर साय कोरवा पिता शेलेन्द्र कोरवा, चांद अगरिया पिता विरकअगरिया,अमोश मझोवार पिता मंगल मझवारा हरिलाल मझवार पीता हरियर मझवार । भाग कर आए मजदूर और बंधक बने मजदूर काफी डरे सहमे है। मजदूर में विशेष आरक्षित कोरवा जनजाति व सोता मझवार जनजाति के युवक युवतियां है।
    श्रमिक युवक रोहित ने मारपीट का लगाया आरोप
    श्रमिक युवक रोहित ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार भूपेंद्र के द्वारा काम कराया जा रहा था मजदूरी पैसा नहीं दिया गया मांगने पर उसके साथ मारपीट की धमकी दिया जाता था ।जब वह काम छोडकर अपने घर आ रहा था तो आधे रास्ते में रोक कर भूपेंद्र नामक व्यक्ति और अन्य लोगों के द्वारा उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट किया गया।
    बाल श्रमिक और नाबालिक बालिकाओं ने मारपीट की धमकी देने का लगाया आरोप
    बाल श्रमिक व नाबालिक बालिकाओं ने बताया कि उन्हें कृषि कार्य हेतु ग्राम साकोली ठेकेदार भूपेंद्र के द्वारा ले जाया गया परंतु ठेकेदार के द्वारा उन्हें व अन्यत्र स्थान बरडीह ले जाकर मजदूरी का कार्य कराया जा रहा था। मजदूरी का पैसा मांगने पर घर के अंदर बंद कर मारपीट करने का धमकी दिया। जिससे बाल श्रमिक मजदूर व नाबालिक बालिकाये डरी और सहमी है।

Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply