- 4 सूत्रीय मांगो को लेकर किया गया दूसरे चरण का प्रदर्शन
- 8 सितंबर को राजधानी में जुटेंगे प्रदेश भर के कर्मचारी
बैकुण्ठपुर,27 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। 4 सूत्रीय मांगो को लेकर शनिवार को कोषालय कर्मचारियों ने प्रदेश के संभाग मुख्यालयों में प्रदर्शन किया,धरना प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने रैली निकालकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगो को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए छाीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ के कोरिया जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने बताया कि संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डाक्टर जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं महामंत्री दीपक देवांगन के आह्वान पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को दूसरे चरण का आंदोलन कार्यक्रम रखा गया था,जिसके तहत सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में सरगुजा समेत,कोरिया,सूरजपुर,बलरामपुर, जशपुर एवं एमसीबी जिले के कोषालय कर्मचारी शामिल हुए,एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की एवं रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे यहां मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया। कोषालय कर्मचारियों ने सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से अधीनस्थ लेखा सेवा में कोषालय कर्मचारियों को विभागीय परीक्षा के माध्यम से 20 प्रतिशत एवं पदोन्नति के माध्यम से 20 प्रतिशत कुल 40 प्रतिशत पद आरक्षित करने,वेतन विसंगति दूर करने,तृतीय समयमान वेतनमान प्रदान करने एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का ग्रेड वेतन बढ़ाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने बताया कि संभाग मुख्यालय में दूसरे चरण के आंदोलन के बाद तीसरे चरण में राजधानी रायपुर में आगामी 8 सितंबर को एक दिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है,जिसमे कोरिया कोषालय के कर्मचारी साथी शामिल होकर आवाज बुलंद करेंगे। संभाग स्तर पर हुए प्रदर्शन में सरगुजा संभाग अध्यक्ष सुशील सिंह के साथ कोरिया जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा, अनुराग सोनी,नंद कुमार कौशिक,वीरेंद्र पटेल,भगवानी राम ठाकुर, श्याम बिहारी साहू, रामनवाज, विल्सन किंडो,सूर्य प्रताप ,पंकज तिवारी समेत संभाग भर के कोषालय कर्मचारी शामिल हुए।