राजभवन में प्रदेश के इन शिक्षकों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित,
शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
रायपुर,26 अगस्त २०२३(ए)। छत्तीसगढ़ के 48 शिक्षकों को इस बार राज्य शिक्षक अलंकरण अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन राजभवन में राज्यपाल के हाथों ये शिक्षक सम्मानित होंगे। डीपीआई की तरफ से संदर्भ में सभी को निर्देश के साथ सूची भेज दी गयी है। सम्मान पाने वाले शिक्षक एक दिन पहले ही 4 सितंबर को रायपुर के गेस्ट हाउस में पहुंचेंगे। शिक्षक अकेले ही सम्मान लेने के लिए आयेंगे। राजभवन में शिक्षक के साथ अन्य व्यक्ति और परिजनों को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। अगर कोई शिक्षक सम्मान प्राप्त करते हुए अपनी तस्वीर खिंचवाते हैं, तो उन्हें इसके लिए संबंधित फोटोग्राफर को इसके लिए भुगतान करना होगा।