- अब कोरिया जिले के ही कांग्रेसी सोशल मीडिया पर उठा रहे सवाल,क्या जिले से कोई कांग्रेसी नहीं है योग्य?
- जिला विभाजन पश्चात छोटा जिला होना भी तो कहीं वजह नहीं, कार्यकारणी में जिले से नाम शामिल नहीं करने के पीछे यह भी है सवाल
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,26 अगस्त 2023 (घटती घटना)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा हाल में ही हुई, प्रदेश के लगभग हर जिले से वरिष्ठ कांग्रेस जनों को कार्यकारणी में स्थान मिला यह सूची अनुसार देखा जा सकता है लेकिन कोरिया जिले से एक भी नाम कार्यकारणी में नहीं होने को लेकर अब जिले के ही कांग्रेसी सोशल मिडिया पर सवाल उठा रहे हैं और यह लिखते नजर आ रहे हैं की क्या जिले से प्रदेश कार्यकारणी के लिए योग्य एक भी नाम नहीं है? वहीं कुछ कांग्रेसी यह भी लिखते नजर आ रहे हैं की इस सूची में जिले के कांग्रेसियों का नाम नहीं होना विधायक की ही मंशा है और ऐसा वह अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगा रहें हैं और विधायक के सलाहकार गलत हैं वह सोशल मीडिया में लिख रहें हैं वहीं कुछ का मानना है की जिला इतना छोटा हो गया है विभाजन के कारण की अब इस जिले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी गंभीर नहीं है और वह भी मान चुकी है की कोरिया जिले के नेताओं को मान सम्मान देने की जरूरत नहीं वह प्रभावित भी कर सकेंगे तो एक ही सीट जो 75 पार के लक्ष्य से टकराएगा भी तो 74 तक ही समिति कर पाएगा जिससे पार्टी और सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
विधायक पर एक कांग्रेसी नेता ने अप्रत्यक्ष रूप से लगाया आरोप,उनके सलाहकार हैं गलत सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट
कोरिया जिले से एक भी वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जगह नहीं बना पाया और इससे जिले में कांग्रेसियों का मनोबल गिरा है इसके पीछे विधायक और उनके सलाहकारों का ही हांथ है यह आरोप एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अप्रत्यक्ष रूप से लगाया है, सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार माना जाए तो जिन विधायकों ने अपने जिले के कांग्रेसियों को सम्मान दिलाना चाहा जिन्होंने भी जिले से वरिष्ठ कांग्रेसियों का नाम आगे किया वह कार्यकारणी में जगह बना सके और बैकुंठपुर से ऐसा नहीं हुआ इसलिए यहां से एक भी नाम शामिल नहीं है। वैसे बात सही भी है की क्या प्रदेश कमेटी को कोरिया जिले से एक भी नाम ऐसा नहीं मिल पाया जो कार्यकारणी में लेने लायक रहा हो? विधायक पर अप्रत्यक्ष आरोप लगाने वाले यह कांग्रेसी खुद एक पद पर हैं जो संगठन का पद है और वह संगठन कैसे संतुलित कर चलाया जाता है जानकर ऐसा लिख रहे हैं माना जा सकता है।