सूरजपुर,26 अगस्त 2023 (घटती घटना) भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। शहर के मुख्य मार्गों सहित अन्य स्थानों पर छोटी-बड़ी दुकानें सज गई है। बहनें अपने भाइयों के लिए राखी आदि की खरीदारी कर रही है। आगामी दिनों में इसमें तेजी आएगी। शहर के सदर बाजार, बुधवारी बाजार, घड़ी चौक सहित कई स्थानों पर राखी की दुकानें सज गई हैं। बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। इस बार भी रेशमी धागे से बनी राखी, फैंसी राखी, खिलौनों की राखी, चांदी की राखी सहित कई तरह की राखियां बाजार में बिक्री के लिए उपलध है। त्योहारी सीजन के कारण अब मिठाई दुकानें भी सज गई है। मिठाई दुकानों में विभिन्न प्रकार के मिठाई मिल रही हैं।
