अनूपपुर@नगर में नहीं थम रही हैं चोरी की घटनाएं लगातार होती चोरियों से आमजन परेशान

Share

  • शिकायतकर्ता को ही समान तलाशने की हिदायत देकर बैरंग लौटा रहे हैं पुलिसकर्मी
  • आजकल नगर में पुलिस के खुफिया तंत्र लगभग निष्कि्रय हो चले हैं, जिसके चलते बीते एक वर्ष से थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार चोरी की वारदातें घटित हो रही है और आमजन स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगा है…बीते कुछ ही माह में अज्ञात चोरों द्वारा नगर के अलग-अलग हिस्सों में दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है,इसके चलते लोगों का जीना मुहाल हो चुका है… लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों के चलते पुलिस को सघन गश्त करने की की आवश्यकता है…


अरविन्द द्विवेदी

अनूपपुर (बिजुरी),25 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। मौजूदा समय में बिजुरी थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन यहां पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही और चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। मामले कागजों तक ही सीमित हैं, वहीं पुलिस चोरी का मामला नहीं सुलझा पा रही और न ही चोरों तक पहुंच पा रही है जिससे आमजन में दहशत का माहौल है। थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी कि घटनाओं में किसी तरह कि कमी होता नजर नही आ रहा है। बजारों एवं चौक-चौराहों से सायकल एवं मोटर सायकल सहित कालरी के वर्कशापों सें मशीनी उपकरण, तार, कीमती कलपुर्जों कि चोरी करने वाले चोर गिरोह अब खुलेतौर पर लोगों के घरों में भी घुसकर मोटर सायकल सहित अन्य कीमती समानों को पार करने में गुरेज नही खा रहे हैं।
घर के सामने से मोटर सायकल चुरा ले गऐ चोर
थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 10 अलीनगर निवासी शशी गुप्ता पिता रमेश गुप्ता के घर के सामने रखी मोटर सायकल वाहन को चोरों द्वारा 22 अगस्त की शाम लगभग 06 से 08 के बीच चोरी कर ले गए। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा थाना बिजुरी में किया गया। किन्तु शिकायतकर्ता के आवेदन को वापस करते हुऐ पदस्थ आरक्षक द्वारा शिकायतकर्ता को ही अपने समानों की खोजबीन करने कि हिदायत देकर बैरंग लौटा रहे हैं। जिसके कारण आम आदमी परेशान एवं व्यथित होकर बदहाल कानून व्यवस्था को कोसता नजर आ रहा है। वहीं मामले के संबंध में जब बिजुरी थाना प्रभारी से फोन पर बात की गयी तो थाना प्रभारी ने भी दूसरे दिवस थाना आने की सलाह देकर शिकायतकर्ता को वापस भेज दिया।
कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता
बिजुरी थाना क्षेत्र वैसे तो जिले भर के थाना क्षेत्रों में एक शांत-व्यवस्थित थाना के रूप में जाना जाता है। जिसका एक कारण यह भी है कि थाना क्षेत्र कोयलांचल नगरी होने के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भी है। मसलन स्थानीय रहवासी दैनिक कार्यों को कर शांति से जीवन व्यतीत करने पर यकीन रखते हैं। लेकिन बीते कुछ समय से थाना प्रभारी के नाक के नीचे अधीनस्थ कर्मियों द्वारा आज तरह-तरह के कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है जिससे बिजुरी थाना क्षेत्र अस्थिर होकर रह गया है। लिहाजा अशांत बिजुरी कि स्थितियों को भांपकर चोरों द्वारा आए दिन चोरी के वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। थाना प्रभारी को सक्रियता दिखाकर अधीनस्थ कर्मियों को दुरुस्त करते हुऐ क्षेत्र कि अवैध गतिविधियों सहित, चोरी एवं अवैध कारोबार में अंकुश लगाकर कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता है जिससे नगर कि शान्ति व्यवस्था बनी रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply