नई दिल्ली@विरोधियों पर जमकर बरसे असदुद्दीनओवैसी

Share


देश को तीसरे मोर्चे की जरुरत


नई दिल्ली, 25 अगस्त 2023 (ए)।
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए को बड़े चौधरियों का क्लब बताया है। ओवैसी ने कहा कि वहां जो लोग बैठे हैं वे हमें गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए विपक्षी दलों का विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि इस देश पर 50 साल कांग्रेस और 18 साल भाजपा ने शासन किया। उन्होंने कहा कि इस देश को एक तीसरे मोर्चे की सरकार की जरूरत है।


तीसरे मोर्चे ओवैसी ने ये कहा


असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में कहा कि, इस देश पर 50 साल कांग्रेस और 18 साल भाजपा ने शासन किया। उन्होंने कहा कि इस देश को एक तीसरे मोर्चे की सरकार की जरूरत है, जो कांग्रेस और भाजपा से हटकर रहें, तभी इस देश का कल्याण होगा।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूएपीए कानून की वजह से आज कई जेलों में लोग तड़प रहे हैं। लोगों को कई सालों से बेल नहीं मिल रही है, क्योंकि कांग्रेस ने यूएपीए कानून का समर्थन किया था। इसके साथ ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए से पूछा कि आपका वैकल्पिक एजेंडा क्या है ? ओवैसी ने आईएनडीआईए गठबंधन में जाने के सवाल पर कहा कि हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे।


आईएनडीआईए चौधरियों का क्लबः ओवैसी


ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन को बड़े चौधरियों का क्लब बताते हुए कहा, वहां एक बड़े चौधरी बैठे हैं, जिनसे हमारा कोई ताल्लुक नहीं है। वह हमें गाली देते हैं, हमें कुछ और समझते हैं। ओवैसी ने कहा कि उस गठबंधन में मायावती नहीं है, उसमें केसीआर नहीं है। उसमें असम और राजस्थान की कई पार्टियां नहीं है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply