अंबिकापुर,25 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। तीन दिन पूर्व शैडोफैक्स डिलवरी सेंटर के क्षेत्रीय प्रबंधक ने ऑफिस से 4 लाख 52 हजार रुपए चोरी होने की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो ऑफिस के दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों कर्मचारियों ने 3 लाख 21 हजार रुपए कैश ऑन डिलीवरी से प्राप्त ऑफिस के रुपयों को निजी कार्य में खर्च करने व 1 लाख 31 हजार रुपए कंपनी के ऑफिस से चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के पटेलपारा में स्तिथ शैडोफैक्स डिलवरी सेंटर का ऑफिस है। कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर निवासी प्रदेन्द्र सिंह ने 23 अगस्त को गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 21 अगस्त की रात को डिलवरी सेंटर के कैश काउंटर से 4 लाख 52 हजार रुपए अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने ऑफिस में कार्यरत दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों कर्मचारियों ने ऑफिस से मात्र 1 लाख 31 हजार रुपाए चोरी करने व 3 लाख 21 हजार रुपए ऑफिस का पैसा निजी कार्य में खर्च करने की बात स्वीकार की। दोनों आरोपियों ने रुपए गबन करने के नियत से षडय़ंत्र पूर्वक चोरी की घटना क्षेत्रीय प्रबंधक को बताया था। पुलिस ने आरोपी रोहित कहार पिता पुरन लाल कहार उम्र 21 वर्ष व आकाश सोनी पिता राकेश सोनी उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी बरगवा थाना बुढ़ार शहडोल मध्यप्रदेश हाल मुकाम चोपड़ापारा गांधीनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कजे से चोरी की 1 लाख 31 हजार रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त बाइक जत किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के अलावा 120(बी), 408 व 201 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, विनय सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, अरविन्द उपाध्याय, देवेन्द्र पाठक, अमरेश सिंह, ऋषभ सिंह, अनिल सिंह शामिल रहे।
