केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में प्राचार्य ने किया कार्यभार ग्रहण
चिरमिरी,24 अगस्त 2023 (घटती घटना)। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में प्राचार्य एन.के. सिन्हा ने बीते दिनों अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान शिक्षकों ने नव नियुक्त प्राचार्य का स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आकांक्षाओं के अनुरूप कक्षाएं आयोजित करने शिक्षकों के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री सिन्हा ने शिक्षकों की संक्षिप्त बैठक बुलाई और अपनी प्राथमिकता बताई। कहा कि शिक्षक एवं समस्त स्टाफ एक टीम के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति,गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण सुनिश्चित करना, शिक्षकों की वेशभूषा पद की गरिमा के अनुरूप, स्मार्ट क्लास आयोजित करने, छात्रों की गलतियों को सुधारने हेतु शिक्षकों द्वारा सकारात्मक रिमार्क को सुनिश्चित करना एवं छात्रों एवं स्टाफ के अनुशासन सम्बन्धी अनुदेश का अनुपालन आदि पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे। विद्यालय के सेकेंडरी लॉक में एसईसीएल द्वारा कराए जा रहे नवीकरण कार्य के लिए प्राचार्य सिन्हा ने विद्यालय के चेयरमैन एवं एसईसीएल महाप्रबंधक एवं अन्य उच्चाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
