बैकुण्ठपुर,@बैकुंठपुर विधानसभा के दो बार के विधायक प्रत्याशी वेदांती तिवारी ने वर्तमान विधायक के सामने रखी क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण मांग

Share

हवाई पट्टी साहित क्षेत्र की 12 अन्य मांग के लिए विधायक को सौप मांग पत्र
बैकुण्ठपुर,24 अगस्त 2023 (घटती घटना)। कांग्रेस से बैकुंठपुर विधानसभा के दो बार विधायक प्रत्याशी रहे वेदांती तिवारी ने वर्तमान विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के समक्ष ज्ञापन देकर अपने क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण मांगों को रखा और उन्हें मांग पत्र सौप कर उन्हें शीघ्र पूरा करने की मांग की। वेदांती तिवारी जो वर्तमान में जिला पंचायत उपाध्यक्ष है उन्होंने हवाई पट्टी साहित ग्रामीण क्षेत्र की 12 महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करने के लिए अपनी सांसद महोदय की उपस्थिति में अपनी विधायक को मांग पत्र सौपा।
कोरिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी विभिन्न ग्रामों को एक दुसरे से जोड़ने हेतु पक्के सड़क की मांग विधायक से की है, जिसमें ग्राम कोटकतात से हथवर एवं हथवार से मुरमा कुल दूरी लगभग 10 किमी, ग्राम छिंदिया बाजार से रामपुर ठाकुरपारा होते हुए सरभोका बासनपारा पहुंच मार्ग लगभग-04 किमी, ग्राम झरनामारा मिडिल स्कूल से सनबोधा पहुंच मार्ग लगभग 03 किमी, ग्राम बुढार डोडापारा से पसला होते अमहर पहुंच मार्ग लगभग दूरी 05 किमी,ग्राम दुभापानी पीएमजीएसवाई रोड से जामपानी पटेल पारा पहुंच मार्ग लगभग दूरी 06 किमी, ग्राम मण्डल पारा से कोडाकुपारा होते हुए नरकली पहुंच मार्ग लगभग दूरी 05 किलो मीटर, ग्राम पंचायत गोलाघाट को ग्राम जयपुर स्कूल से जयपुर बस्ती तक पहुंच मार्ग लगभग 3किलो मीटर,ग्राम कंदमनारा से झरनापास पहुंच मार्ग लगभग दूरी 05 किमी, मुख्य सड़क से ग्राम कंचनपुर यादव पारा पोपारा महोल्ला पहुंच मार्ग लगभग दूरी-05 किमी।ग्राम करारा खुदरापारा से कंचनपुर पहुंच मार्ग लगभग दूरी 05 किमी, ग्राम तेन्दुआ गौरापारा धर्मपाल के घर से भावनारोड तक लगभग 1 किमी, ग्राम सरभोका गोल्हासराई देवालय के पास से बृजसिंह के घर तक लगभग दूरी 2 किमी सड़क निर्माण की मांग राखी। साथ ही ग्राम कुडेली-सरभोका में पूर्व में हवाई पटटी का सर्वे कार्य के बाद स्थल की उपयुक्ता सही पाई गई थी, परन्तु किन्ही कारणोंवस ग्राम कुडेली-सरभोका के हवाई पट्टी का कार्य प्रारंभ नही हो सका, साथ ही शासन के बजट से भी बाहर हो गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में हवाई पट्टी हेतु शासन के बजट में शामिल किया गया है। जिसे ग्राम कुडेली-सरभोका में चयनित स्थल पर हवाई पट्टी बनाऐ जाए जिसे जिला कोरिया के साथ-साथ जिला सूरजपुर के आम जनमानस को इसका पूर्ण लाभ मिल सकेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply