प्रतापपुर@नए सीईओ की पदस्थापना के बाद जनपद पंचायत की व्यवस्था चरमराई

Share


प्रतापपुर,24 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। एक तरफ जहां शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ रखने प्रति वर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं वहीं दूसरी ओर अधिकारी हैं कि पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त करने में लगे हैं।
यहां बात कर रहे हैं जनपद पंचायत प्रतापपुर की जहां न?ए सीईओ पारस राम पैकरा की पदस्थापना के बाद से ही पंचायतों में अव्यवस्थाओं का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि लगभग तीन माह से जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डांड़करवां, गोरगी व धूमाडांड़ इन तीनों पंचायतों की जिम्मेदारी अकेले संभाल रहे सचिव अनिल गुप्ता को तो जिला पंचायत कार्यालय में संलग्न कर दिया गया पर अभी तक इन तीनों ही पंचायतों में जनपद पंचायत सीईओ ने न?ए सचिव की पदस्थापना नहीं की है जिसके कारण तीनों पंचायतें सचिव रहित हो गई हैं। पंचायतों के सचिव रहित हो जाने से विकास कार्यों के लिए शासन द्वारा पंचायतों के खातों में भेजे ग?ई राशि पंचायतों के खातों में ही अटकी पड़ी है। इस संबंध में तीनों ही पंचायतों के सरपंचों का कहना है कि सचिव के हस्ताक्षर के बगैर वे पंचायतों के खातों से राशि नहीं निकाल पा रहे जिसके कारण पंचायतों के विकास कार्य अवरुद्ध हो ग?ए हैं। ऊपर से ग्रामीण भी सचिव के न रहने से अपने छोटे छोटे कामों के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। बताया जा रहा है कि सचिव अनिल गुप्ता को जिला पंचायत में संलग्न किए जाने के बाद भी वे अधिकारियों की मेहरबानी से जिले में न जाकर उक्त तीनों पंचायतों में ही यथावत बने हुए हैं पर पंचायतों का कोई भी कार्य नहीं कर रहे हैं। ऊपर से आश्चर्य का विषय तो यह है कि जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयम द्वारा उक्त मामले की जानकारी जनपद पंचायत सीईओ पारस राम पैकरा को देने के बाद भी वे मौन बने हुए हैं।
एक अन्य पंचायत में भी यही स्थिति
जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चाचीडांड़ भी सचिव रहित बनी हुई है। बता दें कि यहां के सचिव के ऊपर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए अनियमितताओं के आरोप के बाद तत्कालीन सीईओ मो निजामुद्दीन ने उसे हटाते हुए उसके स्थान पर एक न?ए सचिव को पदस्थ किया था पर उक्त सचिव है कि न?ए सचिव को प्रभार देने का नाम नहीं ले रहा है जिसके कारण इस पंचायत के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं साथ ही क?ई ग्रामीणों को मिल रही पेंशन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
सचिवों की पदस्थापना के संबंध में जनपद पंचायत सीईओ से प्रस्ताव मांगा गया है। प्रस्ताव मिलने पश्चात सचिवों की पदस्थापना कर दी जाएगी।
नीलम कोशाम
जिला पंचायत सीईओ


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply