अंबिकापुर@ताला तोडक¸र किराना दुकान से 1 लाख 52 हजार रुपए की चोरी,जांच में जुटी पुलिस

Share


कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का मामला

अंबिकापुर,24 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के कुनिया अटल चौक के पास 22 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने किराना व कपड़ा दुकान के शटर का ताला तोडक¸र 7 हजार रुपए नकदी सहित लगभग 1 लाख 52 हजार का सामान पार कर दिया है। वहीं चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। दुकान संचालक ने मामले की रिपोर्ट कमलेश्वरपुर थाना में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार प्रकाश यादव कुनिया कमलेश्वरपुर का रहने वाला है। इसका कुनिया चौक के पास जय लक्ष्मी ड्रेसेस एवं किराना दुकान है। वह प्रति दिन शाम को दुकान बंद कर अपने पुराना घर चला जाता है। 22 अगस्त की शाम को 6.30 बजे शराब के नशे में बिहार, झारखंड के तीन मिस्त्री दुकान के पास आए थे और बैठे थे। इधर प्रकाश यादव दुकान बंद कर अपने घर चला गया। दूसरे दिन सुबह करीब 8.30 बजे आशुतोष बधिया फोन कर जानकारी दिया कि आपका दुकान खुला है और आवाज देने पर कोई बाहर नहीं निकल रहा है। सूचना पर प्रकाश अपने दुकान पहुंचा तो देखा की शटर का ताला तोडक¸र कहीं दूसरे जगह फेंका हुआ है और शटर आधी खुली हुई है। अंदर रजाकर देखा तो किराना सामान व कपड़ा बिखरा पड़ा है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरा 3 नग, एलइडी टीवी 1, डीवीआर 1, हार्ड डीक्स मेमोरी 1, पावर सपलाई 1, सेट आप बॉक्स 1 सहित किराना सामान व कपड़ा पार कर दिया है। वहीं इसके अलावा चोरों ने काउंटर में रखे 7 हजार रुपए नकदी भी पार कर दिया है। कुल चोरी 1 लाख 52 हजार रुपए की बताई जा रही है। दुकान संचालक प्रकाश यादव ने मामले की रिपोर्ट कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply