अम्बिकापुर,24 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट के दावेदारों के आवेदनों की जांच और परीक्षण का काम जिला कांग्रेस कमेटी ने शुरू कर दिया है। सरगुजा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी दस लॉक अध्यक्षों ने अपने लॉक से एकत्र आवेदनों को लॉक कांग्रेस की बैठक के प्रतिवेदन के साथ जिला कांग्रेस कमेटी को आज सौंप दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर, अंबिकापुर ग्रामीण लखनपुर, उदयपुर, दरिमा, लुंड्रा, धौरपुर, बतौली सीतापुर और मैनपाट के लॉक अध्यक्षों ने अपने पास एकत्र सभी उम्मीदवारों के फॉर्म देर शाम तक जिला कांग्रेस कार्यालय में जमा कर दिया। फार्म के साथ सम्बंधित लाक कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक का प्रस्ताव और गोपनीय प्रतिवेदन भी बन्द लिफाफे में मंगाया गया है।जिला कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक शुक्रवार 25 अगस्त को शाम 4 राजीव भवन में होनी है।इस बैठक में जिले भर से मिले आवेदनों पर चर्चा कर नामो का पैनल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा। गौरतलब है कि अम्बिकापुर विधानसभा के लिए सर्वाधिक 108, सीतापुर से 16 और लुंड्रा से 14 लोगो ने टिकट मांगा है। इन तीनो ही क्षेत्र में कांग्रेस के ही विधायक हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …