सूरजपुर@क्या अफसरों की लापरवाही से गोठान बनी शहर की अधिकांश सड़कें?

Share

  • मवेशियों की मैजूदगी दे रही दुर्घटनाओं को आमंत्रण…सरकार का फरमान हाशिए पर…कार्रवाई नहीं होने से पशुपालक हैं बेखौफ
  • रात के अंधेरे में सड़कों पर जमे मवेशियों से आए दिन हो रहे हादसे
  • ओंकार पांडेय –
    सूरजपुर,24 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। रात में तिलसिवां मंदिर व रिंग रोड के समीप हाइड्रा क्रेन चालक द्वारा दो गाय को कुचल देने तथा एक गाय को घायल कर देने के मामले को लेकर बजरंग दल एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाते हुए चक्का जाम कर दिया। पुलिस समझाइश् के बाद मामला शांत हुआ। हंगामा के बाद पुलिस ने क्रेन चालक के विरुद्ध धारा 279, 429 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। लेकिन इन दिनों अफसरों के ढुलमुल रवैये के कारण शहर की सड़कों में आवारा मवेशियों के साम्राज्य बना हुआ है। बारिश में सड़कों में बैठे और विचरण कर रहे मवेशी आवागमन में मुसीबत पैदा कर रहे है वहीं दूसरी ओर दुर्घटना का कारण भी बनते जा रहे हैं। जगह जगह दर्जनों की संख्या में बैठे हुए मवेशी शहर के हर क्षेत्र में देखने को मिल जाएगा। लंबे समय से प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है इस कारण पालकों के हौसले बढ़े हुए हैं। बारिश के दिनों में सड़क सूखी होने के चलते आवारा पशुओं की जमघट लगा रहता है। सुबह हो या शाम शहर के किसी भी सड़क से गुजरे इन मवेशियों से बचकर चलना मजबूरी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। इन्हें पशु हो जाता है। इनके कारण कई बार मालिक खला छोड़ देते हैं। कई बार मवेशी के झगड़ों में आम लोग दुर्घटन का शिकार हो चुके है। मवेशी सड़कों पर गंदगी भी कर देते हैं। इस और भी गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। नगर निगम के पास मवेशियों क पकड़ने लाखों का वाहन भी है इसके बावजूद कार्रवाई नहीं करना समझ परे है। पशुओं की संख्या बढ़ती ज रही है। सड़क पर खड़े मवेशियों के बीच कभी-कभी अचानक होने वाला झगड़ा वाहन चालकों और राहगीरों की जान क संकट में डाल देता है।
    शहर के ही रोड, बस स्टैंड परिसर, सुभाष चौक, नेहरू पार्क, कोतवाली थाना, कलेक्टर कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय के सामने, सजी बाजार परिसर आदि स्थानों पर सुबह दोपहर शाम मवेशियों का सब अधिक जमावड़ा लगा रहता है।

Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply