रायगढ़,@प्लांट के सामने शव रखकर किया गया विरोध प्रदर्शन…

Share

फर्नेस प्लांट में हादसा होने से पेलोडर ऑपरेटर की हुई थी दर्दनाक मौत


रायगढ़,23 अगस्त 2023 (ए)।
जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है यहां के जिंदल फर्नेस प्लांट में हादसा होने से पेलोडर ऑपरेटर की दर्दनाक मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। हॉट मेटल बकेट में गीला माल डालने की जरा सी चूक से हुए हादसे में लोडर के भीतर बैठे ऑपरेटर पर गर्म मेटल इस कदर गिरा कि उसकी मौके पर ही जान ही निकल गई। हादसे के बाद परिजनों ने प्लांट के सामने शव रखते हुए 4 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। जिंदल प्रबंधन ने जब मृतक के परिजनों को 70 लाख की आर्थिक सहायता के साथ हर महीने पेंशन देने का आश्वासन दिया, तब ग्रामीणों ने हंगामा करना बंद किया।
शहर के कोतरा रोड थानांतर्गत ग्राम सराईपाली में रहने वाला 52 वर्षीय चीनीलाल पटेल/ पिता मुकुट राम पटेल विगत 1992 से जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी में हैवी लोडर ऑपरेटर के रूप में काम करता था। रोज की तरह सोमवार की रात को भी ड्यूटी पर चला गया, चीनीलाल एसएमएस-2 फर्नेस प्लांट में अपने साथियों के साथ लोडर में कच्चा माल लोड कर रहा था। इस दौरान लगभग सवा 3 बजे अनुभवी चीनीलाल की एक गलती ने उसकी ही जिंदगी छीन ली।जानकारों की मानें तो चीनीलाल ने मॉइस्चराइजर वाले माल को गलती से हॉट मेटल बकेट में डाल दिया। जिससे फर्नेस में ब्लास्ट होते ही लोडर में बैठकर ऑपरेट कर रहे चीनीलाल अचानक गर्म मेटल की चपेट में आ गया और उसे सम्हलने का मौका तक नहीं मिला। जेएसपीएल में आधी रात में फर्नेस ब्लास्ट होने से हडकम्प मचते ही वहां काम करने वाले मारे डर के सहम गए। फर्नेस ब्लास्ट के बाद चीनीलाल को वहां से गायब देख साथी कामगारों को लगा कि वह आस-पास ही होगा। मगर जब वह नहीं मिला और लोडर के भीतर हॉट मेटल को भरे देख अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने विभागीय अफसरों को घटना की सूचना दी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply