मुख्यमंत्री के सलाहकार-ओएसडी के यहां ईडी का छापा
रायपुर,23 अगस्त 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार एवं सीएम के करीबियों के यहां रेड मारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है, उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है। ऐसे में सीएम के ही करीबियों के यहां छापामार कार्रवाई से कई तरह की चर्चाएं चल रही है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है-आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी।
मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे ओएसडी सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस ट्वीट से दो बातें साफ हो रही हैं, पहला केन्द्र सरकार लगातार राज्य सरकार पर किसी न किसी तरह से हमले कर रही है और दूसरा, राज्य सरकार हम हमले का जोरदार तरीके से विरोध भी कर रही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया ट्वीट की चर्चा अब सर्वत्र हो रही है। क्योंकि इस बार ईडी ने कहीं और नहीं बल्कि सीधे मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और ओएसडी सहित सीएम के करीबियों के यहां छापा मारा है। सूत्रों की माने तो ईडी ने 4 ठिकानों पर दबिश दी है जिनमे 1 सलाहकार, 2 ओएसडी और एक करीबी कारोबारी का नाम शामिल है। हालांकि प्रदेश में सीएम के बर्थडे के दिन की धमक वाला यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी एक विधायक के जन्मदिन पर ईडी छापेमारी का सरप्राईज गिफ्त दे चुकी है।
सीएम के कई करीबियों के यहां पहुंच चुकी है ईडी
प्रदेशवासियों के लिए अब यह कोई नई बात नहीं है, कि ईडी की रेड हो रही है। खबर यह है कि ईडी की छापामार कार्यवाही कहां और किसके ऊपर हो रही है। छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से सक्रिय ईडी पिछले 7 से 8 महीना में लगातार छापेमार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में ईडी ने छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट सौम्या चौरसिया और कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के घर भी कार्यवाही कर चुकी है।
आईएएस चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी और सुनील दमानी कोर्ट लाये गए, 29 तक रिमांड पर
प्रदेश में सीएम के करीबियों के घर, दफ्तर में छापे के बीच ईडी ने 4 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक ईडी चारों आरोपियों की रिमांड कोर्ट से मांगी है। çफ़लहाल रिमांड या जेल, बेल पर अब से कुछ देर बाद फैसला आएगा। लेकिन ऐन मुख्यमंत्री के जन्मदिन के दिन श्वष्ठ द्वारा उनके करीबियों और स्टाफ पर की गई कार्रवाई के बाद रायपुर से लेकर पाटन तक विरोध प्रदर्शन जारी है। लोगों की नाराज़गी देखते हुए लोकल पुलिस भी एक्टिव है।
ईडी की एक टीम ने 4 आरोपियों को आज दोपहर बाद रायपुर कोर्ट में पेश किया। ईडी ने आईएएस चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी और सुनील दमानी को मनी लॉन्डि्रंग मामले में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया है। जहां मामले की सुनवाई हो रही है।
ईडीके छापे के विरोध रायपुर से पतन तक रोष
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के करीबियों के मकानों पर ईडी के छापे का कांग्रेसियों ने विरोध शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के यहां ईडी का छापा पड़ने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, ईडी के एक अन्य आरोपी कांग्रेस नेता विनोद तिवारी नेतृत्व में कार्यकर्ता घर के बाहर विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। कार्यकर्त्ता यहां जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और आवास के गेट के ऊपर तक बैठे नजर आ रहे हैं।
ईडी की रायपुर यूनिट में पुख्ता सुरक्षा
राजधानी रायपुर में ईडी के पुजारी पार्क स्थित दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां महादेव आनलाइन सट्टे से जुड़े लोगों को हिरासत में रखा गया है। दफ्तर की सुरक्षा में बीएसएफ की एक टुकड़ी बुलाये जाने की खबर है। çफ़लहाल किसी भी अनहोनी को टालने के ल;लिए पुलिस भी एक्टिव हो गई है। ईडी टीम जहां जाँच कर रही है वहां से लेकर कोर्ट परिसर तक पुलिस भी लॉ एन ऑर्डर के लिए मुस्तैद है।