लखनपुर , 23 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में 21 अगस्त 2023 को वृक्षारोपण उत्सव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना के तहत विकासखण्ड लखनपुर के परियोजना लखनपुर अंतर्गत जलग्रहण समिति कुन्नी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों के द्वारा पौधरोपण हेतु स्थल खुदाई कर तथा गौठानों में उत्पादित वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग कर लगभग 300 से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में परियोजना लखनपुर के परियोजना अधिकारी जीएस ध्रुवे, जलग्रहण समिति के अध्यक्ष मंगल राठिया, डल्यू.डी.टी. टेक्निकल मधुसूदन लाल ध्रुवे, डल्यू.डी.टी. सदस्य समूह विकास विष्णु बंजारे, पितेन्द्र ध्रुव तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
