नई दिल्ली@2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे सनी देओल

Share


नई दिल्ली,22 अगस्त 2023 (ए)।
आजकल हर तरफ बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 की चर्चा हो रही है। फिल्म तेजी से 500 करोड़ी क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। जान लें कि सनी देओल एक्टर होने के साथ पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा के सांसद भी हैं। इस बीच, सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। सनी देओल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वो पार्टी का उम्मीदवार नहीं बनेंगे। बीजेपी सांसद सनी देओल ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि वो एक्टर के तौर पर ही देश सेवा करें। एक साथ कई काम करना नामुमकिन है। एक समय पर एक ही काम किया जा सकता है। वो जिस सोच के साथ पॉलिटिक्स में आए थे, उन्हें बतौर एक्टर भी किया जा सकता है। इसलिए मैंने अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
राजनीति पर
क्या बोले सनी देओल?
सनी देओल ने ये भी कहा है कि एक्टिंग में रहते हुए उनका जो दिल करता है वो कर सकते हैं। पर पॉलिटिक्स में अगर वो कुछ कमिट कर दें और फिर उसे नहीं कर पाएं तो उनसे बर्दाश्त नहीं होता है। वो ऐसा नहीं कर सकते इसीलिए वो सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में आगे रहना चाहते हैं।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply