अंबिकापर@डीएम की कार्यप्रणाली से राईस मिल संचालक परेशान, रुपए नहीं देने के कारण लाट नहीं कराया जा रहा खाली

Share


अंबिकापर,22 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। डी एम की कार्यप्रणाली से परेशान राईस मिल संचालक ने मुख्यमंत्री के बाद छग स्टेस सिविल स्पाईस कोर्पोरेशन मुख्यालय रायपुर को पत्र लिख कर मामले की शिकायत की है। राईस मिल संचालक रामदास हांडा ने डी एम समीर तिर्की पर आरोप लगाया है कि मेरा चावल खाली नही करवाया जा रहा है, आवेदन के 2 बाद मेरा चावल खाली करवा लिया गया और मलिटी चेक भी कर लिया गया, और साथ ही जिस गोदाम में मेरा चावल खाली हुआ था उस गोदाम में 17 से लेकर 21 अगस्त तक और भी लोगों का चावल खाली हुआ और सभी लोगों का चावल का पेपर बना दिया गया पर 17 अगस्त को जिस गाड़ी से मेरा माल खाली हुआ उसका लॉट क्र-7215, 18.08.2023 को लाट क्र-7213, और 7212 और कुछ लॉट जो मेरी अभी तक पेंडिंग है। उसका क्र- 7216, 7217, 7214, 7218, और मेरे द्वारा 21 अगस्त को भी दो लाट चावल लॉट क्र- 7219,7220, भेजी गई थी जिसे खाली नहीं करवाया गया, लेकिन आज एक राईस मिलर द्वारा चावल की गाड़ी भेजी गई उसका खाली करवा लिया गया और मेरे ड्राईवर द्वारा जब गोदाम के मुंशी को पुछा गया मेरी गाड़ी क्यों नहीं खाली करवा रहे हो तो उनके द्वारा जवाब मिला कि मलिटी इंस्पेक्टर आजाद टोप्पो और दिलेश्वर तिर्की एवं डीएम साहब शसमीर तिर्की द्वारा मना किया गया है।
पैसा नहीं दिए जाने के कारण किया जा रहा परेशान
अन्य राईस मिलर के चावल के उनका पेपर भी बना लिया गया है। मेरा पेपर इसलिये नहीं बनया गया कि इनके द्वारा बार-बार पैसे की मांग की जा रही थी जैसा कि मैरे पूर्व के आवेदन पत्र में बताया था कि डीएम द्वारा मुझसे 5000 रू प्रति लॉट का पैसा मांगा जा रहा है और मैंने पूर्व में पैसा दिया है। उसका साक्ष्य मेरे पास है। अब मेरे द्वारा पैसा नही दिये जाने पर मुझे परेशान किया जा रहा है।
पूर्व में दिए गए पैसे का किया है जिक्र
राइस मिल संचालक रामदास हांडा ने पूर्व ने चावल खाली करने के नामपर डीएम को रुपए देने का जिक्र किया है। उन्होंने आरोप लगाया है की 6 मार्च 2023 को 3,34,780 रुपए दूसरी बार 11 अप्रैल 2023 को 75,691 रुपए तीसरी बार 5 मई 2023 को 11,955 रुपए डीएम और मलिटी इंस्पेक्टर को दिया है। राइस मिल संचालक रामदास होंडा ने आरोप लगाया है कि अब मैं रुपए देने में समर्थ हूं इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply