अंबिकापर@विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लंबी कतार,अंबिकापुर से 100 दावेदार

Share


अंबिकापर,22 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस में दावेदारों की लंबी कतार है। एकमात्र अनारक्षित सीट अम्बिकापुर से लगभग 100 दावेदारों ने टिकट के लिए अर्जी लगाई। सीतापुर से 15 और लुंड्रा से कुल 8 आवेदन सम्बंधित लॉक कांग्रेस कमेटियों को प्राप्त हुआ है। भटगांव विधानसभा के लिए एकमात्र आवेदन श्रम कल्याण मण्डल अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने अम्बिकापुर ग्रामीण लॉक अध्यक्ष को सौंपा। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस लॉक अध्यक्षों के माध्यम से दावेदारों आवेदन देने कहा था। आज अंतिम दिन तक हाईप्रोफाइल अम्बिकापुर सीट से वर्तमान विधायक व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित करीब 100 लोगो ने आवेदन जमा किया। जिला कांग्रेस कार्यलय राजीव भवन में आवेदन करने वालो की भारी भीड़ थी।समाचार लिखे जाने तक प्राप्त आवेदनों का सारणीकरण किया जा रहा था।आवेदनों की अंतिम संख्या देर शाम तक सामने आएगी।यह दर्शाता है कि कांग्रेस अम्बिकापुर में बेहद मजबूत स्थिति में है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर में 15 और मैनपाट में 10 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी की है। ज्यादातर दावेदारों ने विधान सभा के सभी लाकों में फार्म जमा किया है।इनमें वर्तमान विधायक एवं मंत्री अमरजीत भगत वरिष्ठ आदिवासी नेता फूल साय लकड़ा, प्रोफेशनल कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंती प्रजापति शामिल हैं।
लुंड्रा विधानसभा के लिए 8 लोगो ने आवेदन पत्र जमा किया । लुंड्रा से सीजीएमएससी अध्यक्ष व वर्तमान विधायक डॉ प्रीतम राम,जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह,गंगाराम पैकरा ,पौलुष कुजूर प्रमुख हैं। भटगांव विधान सभा का कुछ क्षेत्र अम्बिकापुर ग्रामीण लॉक का आता है।भटगांव विधानसभा के लिए यहां से शफ़ी अहमद ने लॉक अध्यक्ष विनयशर्मा के पास जमा किया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply