अंबिकापुर,21 अगस्त 2023 (घटती घटना) सरगुजा कुश्ती संघ के तावावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी उत्सव पर दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललन सिंह ने सभी पहलवानों को उनके खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे पहलवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और आयोजन से उन्हें तैयारी कर अपने खेल के गुणों का विकास करने का मौका मिलता है। विशिष्ट अतिथि द्वितेंद्र मिश्रा ने कहा कि कुश्ती में हमारे पहलवान अच्छा खेल रहे हंै और कुश्ती का गद्दा भी दिया। इस दौरान उन्होंने हर संभव संसाधन उपलध कराने की बात कही।
सरगुजा कुश्ती संघ अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने कहा कि कुश्ती के खिलाडिय़ों को नियमित अभ्यास जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करे इसके लिए शिक्षण, प्रशिक्षण एवं बेहतर आयोजन और संसाधन उपलध कराने में कोई कमी नहीं करेंगे। वहीं संघ के उपाध्यक्ष दीपक सिंह तोमर ने कहा कि हर वर्ष आयोजन को बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे स्थानीय कुश्ती के खिलाडिय़ों को अच्छा अवसर मिल सके। इस दौरान संरक्षक रामा पाण्डेय, बालकृष्ण शर्मा, सत्येन्द्र तिवारी, बच्चू तिवारी, संजीव वर्मा, आनंद सिंह, अजय सिंह, कौसतूभ अवस्थी, अमृत यादव, विनाल गुप्ता, विवेक सिंह, अमोघ कश्यप, सोलू सिंह, गोल्डी मिश्रा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, प्रियेश अग्रहरी, सुनील यादव, संजय यादव, दीपक यादव, अभिषेक तिवारी, हर्ष पाण्डेय, अभिजीत पाण्डेय, भोलू सिंह, अमन गुप्ता, निर्णायक मंडल विवेक पांडेय, राजेश प्रताप सिंह, सौभिक दास गुप्ता, राहुल चौरसिया, संत गहीरवार शामिल रहे।
विजेता व उप विजेता को किया गया पुरस्कृत
सरगुजा केशरी विजेता शिवचरण निषाद रायपुर को 11 हजार नकदी व शील्ड, उप विजेता अनिल कुमार असोला 51 सौ नकदी व शील्ड, सरगुजा कुमार विजेता अवनीश पाण्डेय अम्बिकापुर को 51 सौ नकदी व शील्ड, उपविजेता लक्ष्मण जोगी रायबरेली उार प्रदेश 31 सौ नकदी व शील्ड, सरगुजा अभिमन्यु विजेता अर्जुन सारथी असोला को 21 सौ रुपए नकद व शील्ड, उपविजेता मनोज कोरवा अंबिकापुर 11 सौ नकदी व शील्ड दिया गया।