अंबिकापुर,21 अगस्त 2023 (घटती घटना) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटिड के अदाणी फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर में घाटबर्रा, तारा, फोहपुर, परसा, साल्ही, बासेन, शिवनगर, जनार्दनपुर, सैदु, सुस्कम और परोगिया सहित कुल दस गांवों के कुल 262 ग्रामिणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। जिले के उदयपुर विकासखंड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम घाटबर्रा में किया गया। आरआरवीयूएनएल के सामाजिक सरकारों के तहत आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल मिश्रा के नेतृत्व में सरदार रणजीत सिंह अस्पताल की एक समर्पित चिकित्सा टीम, एंडोक्रिनोलॉजी और मधुमेह विज्ञान में विशेषज्ञ डॉ. हर्षप्रीत सिंह टुटेजा, बाल रोग में डॉ. संयुक्ता जैन, पोषण विशेषज्ञ के डॉ गुरलीन कौर और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कंचन माझी द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विभिन्न आयु समूहों में स्वास्थ्य संबंधी बिमारियों में मुख्यतौर पर खांसी, सर्दी, बच्चों में दस्त, महिलाओं में अनियमित मासिक धर्म, मूत्र पथ के संक्रमण (यूटीआई), योनि स्राव, गुर्दे और पिााशय की पथरी, स्तन दर्द, एनीमिया, गठिया, पीठ दर्द पैर में सूजन जैसे अन्य आर्थोपेडिक, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी सामान्य स्वास्थ्य संबंधी रोगों का ईलाज और आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दिया गया। शिविर में अंबिकापुर की पैथकाइंड मेडिकल परीक्षण टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की चिकित्सीकिय जांच किया गया। शिविर के सफल अयोजन में अदाणी फाउंडेशन के कर्मचारियों सहित अदाणी इंटरप्राइजेज के प्रमुख चिकित्सक डॉ. दीपक कुमार पुंगले, डॉ. चंद्र नाथ डे सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे। इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में अदाणी फाउंडेशन, सरगुजा से श्री सौरभ सिंह, श्री अनिल जयसवाल, श्री अमित रॉय, डॉ. पूजा पांडे, सिस्टर यानिकी करियाम द्वारा सहयोग किया गया। आरआरवीयूएनएल द्वारा क्षेत्र के आसपास के प्राभावित 14 ग्रामों में उत्कृष्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन तथा अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है। जिनमें अदाणी विद्या मंदिर द्वारा 750 से अधिक आदिवासी और स्थानीय बच्चों को गुणवाायुक्त शिक्षा उपलध कराया जा रहा है।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …