अंबिकापुर,21 अगस्त 2023 (घटती घटना) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छाीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। नर्सिंग संवर्ग एवं चिकित्सकों द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। पूर्व घोषणा के अनुसार सोमवार को नर्सिंग संवर्ग एवं चिकित्सक एकजुट होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। उपमुख्यमंत्री व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह जिले व नगर में शुरू किए गए आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में इन्होंने कहा कि उनकी मांगों को शासन-प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया जाता रहा है। हाल में अनुपूरक बजट में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उपेक्षा की गई है। ऐसे में छाीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन अपनी मांगो को लेकर प्रांतव्यापी चरणबद्ध आंदोलन 11 अगस्त से शुरू कर दिया था। स्टाफ नर्सों के हड़ताल से पहला दिन स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा है। अगर अनिचितकालन हड़ताल ज्यादा दिनों तक चला तो जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था विगड़ सकती है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था संभागलने की जिम्मेदारी 106 परिवीक्षा अवधि व 12 नर्सिंग स्टॉफ ने संभाल रखा है।
