अम्बिकापुर, 20 अगस्त 2023 (घटती घटना) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी उत्सव दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 21 अगस्त की सुबह 10 बजे मल्टी पर्पज हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित किया गया है। खेल प्रतियोगिता में जिले सहित संभाग व प्रदेश के पहलवान भाग लेंगे। जिसमें सरगुजा केशरी सम्मान के लिए विजेता को 11 हजार रुपए नकद व शील्ड एवं उप विजेता को 51 सौ रुपए व शील्ड सरगुजा कुमार खिताब के लिए 51 सौ रुपए नकद व शील्ड उप विजेता को 31 सौ रुपए नकद व शील्ड दिया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागी पहलवानों को भी पुरस्कार दिया जाएगा। सरगुजा कुश्ती संघ अध्यक्ष विकास पांडेय ने सभी खेल प्रेमी व गणमान्य नागरिकों को कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने की अपील की है।
