बैकुण्ठपुर,@ससुराल के दहेज प्रताड़ना से परेशान नवविवाहिता ने दी अपनी जान

Share

  • ससुराल के प्रताड़ना से परेशान होकर नवविवाहिता ने लगा ली फांसी
  • पटना थाना कटकोना कॉलरी का मामला
  • बैकुण्ठपुर,20 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। वरिष्ठ पत्रकार अजीम अंसारी की बेटी ने ससुराल के प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा लिया, जिसके बाद पटना थाने में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ और उन्हें जेल भेज दिया गया। ससुराल पक्ष की प्रताड़ना कोई नई बात नहीं पर आज भी समाज में प्रताड़ना की वजह से कई बार नवयुवक युक्ति गलत निर्णय ले लेते हैं और पीछे समस्या छोड़ जाते हैं एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ प्रताड़ना परेशान नवविवाहिता ने जान गवाना जरुरी समझा।
    मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के अंतर्गत पटना थाना अंर्तगत आने वाला काटकोना कालरी का मामला सामने आया है आपको बता दें कि एक नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष से तंग आकर आखिरकार अपने ही घर के मेयार में अपने स्वयं के दुपट्टे से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी, आपको बता दें कि अभी बिगत 3 वर्ष पूर्व ही आलिया की शादी बिलासपुर खपरगंज के कबाडि़ व्यवसाय जुनैद से हुआ था जब से शादी हुई थी तभी से दहेज प्रताड़ना की शिकायत आ रही थी, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कोरिया से लिखित शिकायत की गई थी जिसे महिला सेल में केस को ट्रांसफर कर दिया गया था, लोगों की माने तो काउंसलिंग भी एक बार किया गया था जिसमें लड़की जाने को तैयार हो गई थी पर उसे यह कहा गया कि अगली बार काउंसलिंग में जब आना तो अपना कपड़ा वगैरह सब लेकर आना और इसके बाद जुनेद तुम्हें लेने आएगा और चले जाना और आलिया तैयार भी हो गई थी, लेकिन दूसरी काउंसलिंग हुआ ही नहीं जुनेद या उसके परिवारवाले आज तक उसे लेने नहीं आए फिर उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला वहीं से दर्ज हुआ, इस संबंध में कई बार बिलासपुर नोटिस भेजा गया, पर वह नहीं मिला और उसे दोबारा किसी तरह की कोई भी संपर्क पुलिस विभाग को भी नहीं हो पाया इधर आलिया दूसरी काउंसलिंग का इंतजार करती रही, क्योंकि उसके मन में अपने पति जुनैद को लेकर कहीं ना कहीं अपेक्षाएं थीं, क्योंकि उसे एक बच्ची भी है जब इस घटना को 6 माह बीत गए, आपको बताते चलें कि पहला काउंसलिंग लगभग फरवरी में हुआ था जब जुनैद नहीं आया और उधर से कोई भी सार्थक जवाब नहीं मिलने से आलिया अंदर ही अंदर अपने गम को अकेला झेलती रही, आखिरकार जब वह अपने ऊपर किए हुए प्रताड़ना और लगातार दहेज की मांग को सहन नहीं कर पाई तो यह कदम उठा ली क्योंकि उसे लगा कि शायद अब मेरे लिए उसके दिल में कोई जगह बाकी नहीं है, क्योंकि आलिया ने आखिर वक्त में अपनी सहेली से कुछ दिन पूर्व कुछ बातें शेयर की थी, जिसमें जुनेद की अफेयर की भी बातें सामने आ रही थी और इस संबंध में कई बार घरेलू स्तर पर बातचीत कर समझाने के प्रयास भी किया गया था, आखिरकार दहेज लोभियों से तंग आकर उसने जो रास्ता अपनाई उसके पास कोई और रास्ता उसके हिसाब से नहीं बचा था तो उसने अपनी जान देना ही बेहतर समझी और इसमें वह सफल भी हो गई पर अफसोस की बात यह है कि उसकी एक 25 माह की बेटी है कितनी डिप्रेशन में रही होगी कि वह अपनी बेटी के बारे में भी नहीं सोच पाई इधर पटना पुलिस ने इस घटना के बाद मृत शरीर को अपने कजे में लेकर पीएम के बाद घर वाले को सपुरद कर दिया था, जानकारी के अनुसार इस घटना का जिम्मेदार ससुराल पक्ष वालों को मानते हुए पटना पुलिस ने 304 बी के तहत दहेज मृत्यु का मामला दर्ज कर तीन लोगों को बिलासपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है सास ससुर पति तीनों के ऊपर दहेज मृत्यु दफा 304 बी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply