रायपुर@विस चुनाव के 90 सीटों के लिएकांग्रेस को अब तक मिले 350 दावेदार

Share


रायपुर,19 अगस्त 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों ने ताल ठोंकना शुरू कर दिया है। सत्तासीन कांग्रेस पार्टी में अब तक 90 विधानसभा सीट के लिए 350 से अधिक दावेदारों ने अपना आवेदन जमा किया है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा, इस बात की पूरी संभावना बनी हुई है।
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से ब्लाक कांग्रेस कमेटी में कार्यकर्ता टिकट की दावेदारी के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। यह प्रक्रिया गुरूवार से शुरू हो गई है, टिकट की चाह रखने वाले कार्यकर्ताओं द्वारा मल्टीकलर और कलरफूल बायोडाटा जमा किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो प्रदेशभर के 90 सीटों के लिए करीब 350 दावेदारों ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी कर दी है। इस लिहाज से प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए अभी तक 5 से 14 प्रत्याशी सामने आ चुके हैं। बताया जाता है कि कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने जनप्रतिनिधियों ने फिलहाल आवेदन नहीं किया है। वहीं कांग्रेस में अब तक मिले आवेदनों में सबसे ज्यादा दावेदार रायपुर और बिलासपुर संभाग से सामने आ रहे हैं। दुर्ग संभाग में दावेदारों की संख्या कम है। जबकि बस्तर और सरगुजा संभाग में एक सीट पर दो से तीन दावेदारों ने पहले दिन आवेदन किया। आवेदन की यह प्रक्रिया 22 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी 29 अगस्त तक नाम का पैनल बनाकर इसे प्रदेश चुनाव समिति को भेजेगा।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply