खड़गवां,@निर्माण एजेंसी की मनमानी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सीसी सड़क

Share

  • महज 2 माह में ही उखड़ने लगी सड़क
  • ग्रामीणों का आरोप घटिया सामग्री का किया गया उपयोग


-राजेन्द्र शर्मा-

खड़गवां,19 अगस्त 2023 (घटती घटना) खड़गवां जनपद पंचायत से महज चंद किलोमीटर मीटर की दूरी एवं मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत दुबछोला मेन रोड से संरपच मुहल्ला तक सी सी सडक निर्माण कार्य कराया गया है इस सी सी सड़क निर्माण कार्य में स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सी सी सड़क का निर्माण कार्य घटिया सामग्री का उपयोग कर सी सी सड़क निर्माण कार्य किया गया है इस निमार्ण कार्य में घटिया सीमेंट गुणवाा विहीन गिट्टी एवं जिस साइज की गिट्टी का उपयोग कर सी सी सड़क का निर्माण कार्य किया जाना था वो नहीं किया गया है इस सी सी सड़क के निर्माण कार्य के नीचली सतह पर मुरम बिछाकर रोड रोलर चला कर सी सी सडक का निर्माण कार्य करना था जो नहीं किया गया है और जिस गुणवाा युक्त प्लास्टिक उपयोग कर सी सी सड़क का निमार्ण बाईब्रेटर मशीन के बिना सी सी सड़क के निमार्ण कार्य किया गया था जिसके कारण ये सी सी सडक महज एक से दो माह में धराशाही हो गई जगह जगह सड़क उखड गई। इस निर्माण स्थल पर ब्राईब्रेटर मशीन सिर्फ और सिर्फ वो पीस के तौर पर रखी रहती थी अगर किसी अधिकारी दौरा या निरीक्षण हो गया तो उस मशीन को सिर्फ देखने के लिए सिर्फ चालू किया जाता है। उसका कही इस्तेमाल नहीं किया गया है सी सी सड़क निर्माण कार्य की नीचली सतह पर जिस समाग्री का उपयोग कर सतह को तैयार कर सी सी सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना था वो नहीं किया गया है और आनन फानन में गुणवाा विहीन गिट्टी सीमेंट प्लास्टिक का उपयोग कर सी सी सड़क को तैयार कर दिया गया है। जब सी सी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था उस समय निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का कोई सूचना पटल नहीं लगाया गया था और सी सी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया था इस सी सी सड़क पर सूचना पटल नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों को किस योजना से एवं कितनी लागत से एवं किस मजदूरी दर पर कार्य कराया गया है किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रही थी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत अपनी मनमानी से सी सी सड़क का निर्माण कार्य कराया था।
मिट्टी भरकर किया गया सड़क निर्माण
जब सी सी सडक निर्माण कार्य के पश्चात चंद दिनों में उखड़ ने लगी उसके बाद ही सूचना पटल लगाया गया है दुबछोला ग्राम पंचायत मे सी सी सडक निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि छः लाख रूपये की लागत से सी सी सडक का निर्माण कार्य कराया गया था। सी सी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है वहां एक से डेढ़ फीट के गड्ढ़ा था जहां पर सिर्फ मिट्टी भरकर लाखों रुपए लागत की सड़क का निर्माण कार्य करा दिया गया है। यह लाखों रुपए की लागत की सी सी सडक महज एक से दो माह में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
क्या कहतें है अधिकारी
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि हमारे द्वारा सी सी सडक निर्माण कार्य की राशि का भुगतान रोक दिया है जष तक सी सी सडक निर्माण कार्य सही तरीके से गुणवाा युक्त नहीं बन जाती राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
थूक पालिश कर किया गया सड़क निर्माण
जबकि इस सी सी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण ग्रामीण यांत्रिकी विभाग खड़गवां के अनुविभागीय विभागिय अधिकारी के द्वारा निमार्ण स्थल का भी निरीक्षण करना होता है जो ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा खड़गवां कार्यालय मैं बैठकर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर लिया गया और यह सी सी सडक जब एक माह के अंदर उखड़ने लगी तो सी सी सडक निर्माण कार्य का भुगतान रोक कर पुनः सी सी सडक निर्माण कार्य कराने का अनुविभागीय अधिकारी ने कहा और सी सी सडक निर्माण कार्य पुनः भी थूक पालिश में निर्माण कार्य करा दिया गया है जो अभी भी जगह जगह पर उखड़ा हुआ दिखाई दे रहा है अब देखना है कि अनुविभागीय अधिकारी क्या सी सी सडक निर्माण कार्य की राशि का भुगतान रोकेंगे कि राशि का भुगतान ले-देकर निपटा देंगे ?


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply