अंबिकापुर@मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अम्बिकापुर विस के लिए संकल्प शिविर 22 को

Share


उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी रहेंगे मौजूद,कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ने किया मुआयना

अंबिकापुर,19 अगस्त 2023 (घटती घटना) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में 22 अगस्त को नारायणी परिसर में अम्बिकापुर विधानसभा के लिए संकल्प शिविर का आयोजन होना तय हुआ है। 22 अगस्त को मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात एवं युवा संवाद के लिए अम्बिकापुर आ रहे हैं। इसी दिन दोपहर 2 बजे से संकल्प शिविर का आयोजन होगा। संकल्प शिविर हेतु नारायणी परिसर का चयन किया गया है। शनिवार तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने जिला प्रशासन के साथ मौके का मुआयना कर तैयारियों को अंतिम रुप दिया है। इस दौरान कलेक्टर कुंदन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक विवेक शुक्ला सहित प्रशासन एवं पीडलूडी की टीम मौके पर मौजूद थे। संकल्प शिविर के दौरान अम्बिकापुर विधानसभा से करीब 3 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के यहां मौजूद होने की संभावना है। बरसात के मौसम को देखते हुए नारायणी परिसर के शेड को इसके लिए उपयुक्त पाया गया है। संकल्प शिविर के दौरान बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि के लिए स्थानों का चयन किया गया है। इस अनुरुप कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग मंच व्यवस्था आदि के लिए कार्य प्रारंभ कर लिया गया है।
मंत्री शिव डहरिया के मौजूद रहने की संभावना
22 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रभारी मंत्री शिव डहरिया एवं राजेश तिवारी के मौजूद रहने की संभावना है। संकल्प शिविर के दौरान विधानसभा अम्बिकापुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अगामी चनावों की तैयारियों के लिये प्रशिक्षित किया जाएगा। संकल्प शिविर की तैयारियों के सिलसिले में मो. इस्लाम, सैयद अख्तर हुसैन, दुर्गेश गुप्ता, अनूप मेहता, आशीष वर्मा, पंकज शुक्ला एवं विकास केशरी भी मौजूद थे।
रविवार को बीएलए मिटिंग
विधानसभा चुनावों में बूथ लेबल की तैयारियों को लेकर बूथ लेबल एजेंटों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार 20 अगस्त को राजमोहनी भवन में आयोजित की गयी है। यह मिटिंग अम्बिकापुर विधानसभा के अम्बिकापुर शहरी एवं ग्रामीण लॉक कांग्रेस के बीएलए के लिये आयोजित की गई है। मिटिंग में इन क्षेत्रों के 600 बीएलए भाग लेंगे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के नेतृत्व में होने वाले इस मिटिंग में मतदाता सूचि में संशोधन से संबंधित प्रगति के साथ ही बूथ लेबल पर मतदाताओं से जारी संपर्क की भी समीक्षा की जायेगी। जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा रविवार होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक की तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply