एमसीबी,@भूख हड़ताल पर बैठा गरीब मजदूर,तीन दिन बीत गए अभी तक कोई प्रशासन नहीं आया सामने

Share

एमसीबी,19 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत डोढकी का है जहां एक मजदूर अपनी मजदूरी के लिए भटक रहा दर बदर बताया जा रहा है की करीब 4साल पहले वह मजदूर डाक्टर विनय संकर के यहां इंडियन गैस एजेंसी में मजदूरी का कार्य कर रहा था लगभग 6 माह बीत गए जब मजदूर के द्वारा अपना मजदूरी मांगा जाता तब आज कल का हवाला देकर चुप हो जाते थे आखिर थक हारकर मजदूर ने वहा कार्य करना बंद कर दिया लगभग 4साल से वो मजदूर अपनी मजदूरी पाने के लिए डाक्टर विनय संकर क्लीनिक ऑफिस के चक्कर लगा लगा हारकर एसडीएम केल्हारी से अपनी मजदूरी दिलाने का ज्ञापन देकर दोढ़की तिराहा पर भूख हड़ताल पर बैठ गया है हालाकि अभी तक प्रशासन से कोई आला अधिकारी मजदूर तक नहीं पहुंचा है। मामले को राजनीतिक। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले दृष्टि से देखा जा रहा डाक्टर विनय शंकर जनपद के अध्यक्ष है कांग्रेस सरकार में उनकी बहुत पकड़ है इसलिए वो लगातार मनमाने तरीके से कार्य कर रहे है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है।बल्कि गरीब मजदूर की आवाज दबाने की हमेशा ये कोशिश करते है। बहर हाल देखना होगा कि कैसे ग्रामीण को शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करती है। या ये गरीब भूख हड़ताल पर बैठे बैठे दम तोड देगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply