हवाई पट्टी सहित सड़कों की मांग प्रमुख रूप से मांगपत्र में शामिल हैं…
बैकुण्ठपुर,19 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिला पंचायत के उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वेदांती तिवारी ने कोरिया जिले के प्रवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री मोहन मरकाम से मांगपत्र सौंपकर कई महत्वपूर्ण मांगे पूरी करने निवेदन किया है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री से जिले के हवाई पट्टी के लिए विशेष अनुरोध करते हुए उन्हें मांग पत्र के साथ अवगत कराया है की कोरिया जिले का हवाई पट्टी जो कुडेली क्षेत्र में बनना था और जिसके लिए इसी क्षेत्र को उपयुक्त माना गया था में हवाई पट्टी का काम आरंभ किन्ही कारणों से नही हो सका साथ ही वह पिछले बजट से सरकार के बाहर भी हो गया था,अब इस बार के बजट में इस महत्वपूर्ण योजना को हवाई पट्टी के निर्माण को स्थान प्रदान कराएं यह उन्होंने प्रभारी मंत्री से निवेदन करते हुए मांग पत्र सौंपा है,उन्होंने प्रभारी मंत्री को यह भी बताया कि कुडेली क्षेत्र में यदि हवाई पट्टी बनती है तो सूरजपुर जिले से निकट स्थित होने के कारण वहां के लोगों को भी हवाई पट्टी का फायदा मिल सकेगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने हवाई पट्टी की मांग सहित कई कच्ची सड़कों को पक्की सड़क बनाने भी प्रभारी मंत्री को पत्र सौंपा है,जिसमे झरनापारा से ठीहाई पारा, लावना पारा पक्की सड़क 3 किमी बनाई जाए जिससे स्कूली बच्चों को आवागमन में कठिनाई न हो,कच्ची सड़क ग्राम ढोढा पारा से अमहर जिसकी दूरी भी 3 किमी है उसे भी पक्की सड़क बनाए जाने का अनुरोध वेदांती तिवारी ने किया है, ग्राम बुढार बाजारपारा से ग्राम पंचायत सरभोका गोल्हा सरई पहुंच मार्ग पर पक्की सड़क जिसकी दूरी 3 किमी है बनाए जाने से आत्मानंद सहित हाई स्कूल आने वाले बच्चों को सुविधा होगी यह भी उनके मांग में शामिल है, छिन्दया बाजार पारा से शिवपुर पहुंच मार्ग कुल दूरी 3 किमी को भी पक्की सड़क बनाने की उन्होंने मांग की है, कंचनपुर देवालय से खुटरा पारा कसरा तक चार किमी की सड़क भी बनाई जाए इसके लिए स्वीकृति प्रदान की जाए यह उन्होंने मांग की है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया की प्रभारी मंत्री ने मांग पत्र को लेकर गंभीरता दिखाई और सभी मांगों को पूरा करने उन्होंने आश्वासन दिया है।