Breaking News

रायपुर@प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला मामले मेंनिवेशकों के खाते में जमा हुए 50 लाख रुपए

Share


सीएम ने कहा-शिकंजा कसता जाएगा
रायपुर, 18 अगस्त 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के चर्चित प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले में जांच शुरु होने के बाद से परत दर परत चीजें सामने आ रही हैं। निवेशकों का पैसा वापस आने लगा है।
मामले में फिर से 50 लाख रुपये जमा कराए गए हैं। जांच आगे बढ़ने से शिकंजा कसता जा रहा है। इस घोटाले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने राजनीतिक सांठगांठ होने की बात कही है।
सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के मामले में आज 50 लाख रुपए और जमा हुए। घोटाले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, शिकंजा कसता जाएगा, वैसे वैसे परिणाम मिलते जाएंगे। पहले जांच इसलिए नहीं हुई क्योंकि इसमें राजनीतिक सांठगांठ थी। हम वहां तक भी पहुंचेंगे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply