–रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर/सोनहत,18 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। हितेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र में युवा मोर्चा के कार्यक्रम में गए हुऐ थे उनको वहा के ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत बोडार के रोड को चल के देखें रोड की हालत क्या है, हितेश प्रताप अपने भाजपा के और युवा मोर्चा के साथियों के साथ ग्राम पंचायत बोडार विक्रमपुर चोपन पारा में गए ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुशार हितेश ने बताया की लगभग 34 लाख का रोड मंडी बोर्ड द्वारा दिया गाया था लेकिन 2 से 3 माह के भीतर ही जो सीसी रोड बना है उसके गुणवत्ताबहुत ही ज्यादा खराब थी जो मटेरियल यूज करना था वह मटेरियल यूज नहीं किया गया और साथ ही 20 एमएम गिट्टी की मात्रा न डाल के जीरा गिट्टी का भरपूर यूज किया गाया है सीमेंट की मात्रा भी कम डाली गईं हालत यह हुईं है रोड की की रोड से गिट्टी निकल रही है जब की सड़क ग्रामीण क्षेत्र में है जिसमे भारी वाहन भी नहीं चलता है हितेश ने साफ आरोप लगाते हुऐ कहा की मंडी विभाग के सब इंजीनियर, इंजीनियर आला आधिकारी एवं सत्ता में बैठे हुए कांग्रेस के विधायक गुलाब कमरों, ठेकेदार इन लोगों की मिली जुली बंदर बाट से ही यह सब संभव हो पा रहा है, हितेश ने आरोप लगाते हुऐ कहा की सत्ता में बैठ कर भ्रष्टाचार को जन्म देने का काम कांग्रेस कर रही है, भ्रष्टाचार का दूसरा नाम कांग्रेस है यह साबित कर रहा है, इनका काम अपने लोगो को काम देना और कमीशन खोरी कर पैसा कमाना यहीं कांग्रेसी विधायकों का काम रह गया है, ग्रामीण लोगो से जब हितेश की बात हुई तो उन्होंने साफ बताया कि गुलाब कमरों से भी इसकी शिकायत की गई थी लेकिन गुलाब कमरों ने भी कुछ नहीं किया, ग्रामीण जन काफी आक्रोशित हैं और जनता आने वाले चुनाव में जवाब देगी साथ इसकी शिकायत भी हितेश ग्रामीणों के साथ मिल के कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन के माध्यम से करेंगे, उनके साथ भाजपा मंडल सोनहत अध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष रामप्रताप मरावी, भाजयुमो जिला महामंत्री प्रखर गुप्ता, भाजपा मंडल महामंत्री के पी सिंह, मनोज साहू युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, सुरेश राजवाड़े किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, राजाराम राजवाड़े युवा मोर्चा महामंत्री, टिकेश्वर राजवाड़े उपाध्यक्ष, राकेश राजवाड़े, मुकेश राजवाड़े, शैलेंद्र राजवाड़े, सोनू प्रजापति, तनुराजवाड़े, विदेश राजवाड़े, बलवीर सिंह, संजय गोस्वामी, विवेक साहू, अनुज राजवाड़े, फलेन्द्र दुलेश्वर, गणेश्वर नंदलाल, मिश्रा राजवाड़े एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
