- एमसीबी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ दोनों विधायक फोटो सेशन में हुए शामिल
- कोरिया स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के फोटो सेशन में नहीं देखी गईं बैकुंठपुर विधायक
–रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 18 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विधायक अपने अनुसार ही चलना पसंद करती हैं और वह अपने अनुसार चलने के लिए इस बात का भी ध्यान नहीं रखतीं की वह इस बीच पार्टी सहित शासन की भी छवि का ध्यान नहीं रखतीं और जिसका संदेश अक्सर गलत चला जाता है और जो चर्चा का विषय बन जाता है जैसा फिर एक बार देखा गया है जब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान वह कार्यक्रम में तो मौजूद रहीं लेकिन जब कार्यक्रम पश्चात मुख्य अथिति और जिला प्रशासन के साथ फोटोग्राफी का अवसर आया वह नदारद हो गईं और मुख्य अतिथि ही जिला प्रशासन के साथ फोटोग्राफी में शामिल हुए और विधायक उस दौरान मौजूद नहीं थीं।
बैकुंठपुर विधायक जैसा की उनको लेकर देखा जाता रहा है की वह जब कभी भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नहीं बनाई गईं या जब भी उन्हे ध्वजारोहण कार्यक्रम या राज्योत्सत्व कार्यक्रम सहित अन्य किसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया और उनकी जगह किसी मंत्री या राज्य मंत्री को यह जिम्मा दिया गया वह या तो कार्यक्रम से दूरी बनाती नजर आईं या कार्यक्रम में शामिल भी हुईं तो कुछ देर शामिल होकर ही लौट गईं और मुख्य अतिथि अकेले ही कार्यक्रम में शामिल रहकर उसे पूर्ण कर लौट गए, कई बार कई जिला स्तरीय कार्यक्रम जिसमे किसी मंत्री या राज्यमंत्री को मुख्य अतिथि बनाया गया उस कार्यक्रम में शामिल होने की बजाए बैकुंठपुर विधायक राजधानी में नजर आईं और वहां उसी तरह के आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं, हाल ही में उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी अपना वही रवैया अपनाया और मुख्य अतिथि जिले के कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे और विधायक आधे कार्यक्रम से ही रवाना हो गईं निकल गईं और फिर वह नहीं लौटीं जबकि उस कार्यक्रम में शामिल लोग उन्हीं के विधानसभा के थे और उन्हीं के निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता थे और जिसको लेकर चर्चा ही हुई थी, वहीं विधायक ने फिर एकबार वैसा ही किया है जब वह स्वतंत्रता दिवस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुईं, जरूर लेकिन जब कार्यक्रम पश्चात यादगार के तौर पर मुख्य अतिथि सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ फोटोग्राफी का अवसर आया वह पलायन कर गईं और कहीं भी फोटोग्राफी में वह नजर नहीं आईं, इसके पीछे की वजह भी जो मानी जा रही है वह यही मानी जा रही है की वह मुख्य अतिथि चूंकि नहीं बनाई गईं इसलिए वह कार्यक्रम में बेमन से शामिल जरूर हुईं क्योंकि कई बार इसको लेकर सवाल खड़ा होता आया लेकिन अंत में उन्होंने वही किया जो वह करती आईं हैं और कार्यक्रम समाप्त होते ही चली गईं मुख्य अतिथि को कार्यक्रम स्थल से विदा करने की भी उन्होंने जरूरत नहीं समझी।
क्या विधायक अपने ही मतदाताओं के बीच केवल इसलिए कई शासकीय कार्यक्रमों में नहीं होती शामिल क्योंकि वह नहीं बनाई जाती मुख्य अतिथि?
जनता की माने तो बैकुंठपुर विधायक को कई शासकीय कार्यक्रमों से केवल इसलिए दूरी बनाते देखा गया है क्योंकि उन्हें उन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि नहीं बनाया जाता वहीं वह ऐसे कार्यक्रम होते हैं जो उन्ही मतदाताओं के बीच आयोजित होता है जो बैकुंठपुर विधानसभा के मतदाता है जहां से विधायक निर्वाचित हैं और आगामी चुनाव में भी प्रत्याशी बनना चाहती हैं। अब सवाल यह उठता है की क्या उनके ऐसा करने से उनके खुद के विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच कार्यक्रमों में नहीं जाने से उनकी नाराजगी दूर हो जायेगी, वैसे वह ऐसा करके खुद की नाराजगी तो सरकार के समक्ष रख पा रहीं हैं लेकिन वह ऐसा करके अपने ही क्षेत्र के मतदाताओं के बीच अपनी बात रखने का भी अवसर खो देती हैं जो माना जा रहा है,क्योंकि मुख्य अतिथि बनकर आया कोई मंत्री या राज्यमंत्री बैकुंठपुर विधानसभा से प्रत्याशी होगा यह हो नहीं सकता और वह पार्टी के हित की ही बात करने मतदाताओं को पार्टी के लिए ही प्रेरित करने आ रहा है जिसका फायदा विधायक के चुनाव लडने की स्थिति में उन्ही को मिलना है मुख्य अतिथि को नहीं, लेकिन विधायक ऐसा अवसर इसलिए छोड़ रहीं हैं क्योंकि वह अन्य को मुख्य अतिथि बनाए जाने से नाराज हो जाती हैं।
एमसीबी जिले में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम उपरांत फोटोग्राफी कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के दोनो विधायक ,मुख्य अतिथि भी रहे मौजूद
वहीं नवीन जिले में दोनो विधायक पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे और वह फोटोग्राफी में भी मुख्य अतिथि के साथ शामिल हुए, उनके व्यवहार से यह नजर नहीं आया की वह किसी अन्य को मुख्य अतिथि बनाए जाने से नाराज हैं क्योंकि यह जानते हैं की कार्यक्रम यदि शासकीय है सरकार उनका आने वाला मुख्य अतिथि उनके ही सरकार का अंग है जिसका सम्मान जरूरी है उपस्थित जनता भी उनके क्षेत्र की मतदाता है जहां उन्हें भी मौका मिलेगा अपनी बात रखने का जिसका फायदा उन्हे चुनाव में हि मिलेगा।