-दुलारे अंसारी-
रायपुर,17 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। जिस तरह से इस बार की चुनावी टक्कर छत्तीसगढ़ में देखने को मिली है. शायद ही ऐसा टक्कर इन दो दशकों में छत्तीसगढ़ को देखने के लिए मिला होगा.
पिछली बार जब छत्तीसगढ़ में चुनाव हुए, तो कोई नहीं जानता था कि बीजेपी इतनी बुरी तरह से हारेगी इस हार में बीजेपी के दमदार मंत्री भी हार गए. पंद्रह साल से सत्ता में रही बीजेपी पिछली चुनाव में सत्ता से बाहर हो गई इस बार फिर से विधान सभा चुनाव छत्तीसगढ़ में है और देखना अहम होगा कि क्या उन मन्त्री को फिर से टिकिट मिलेगी जो पिछली बार विधान सभा चुनाव हारे है. अगर उन्हें टिकट नहीं मिलती है तो क्या बीजेपी में अन्तर्युद्ध चालू हो जायेगा
या फिर अगर टिकिट हारे हुए मन्त्री को मिलती है तो क्या वो लोग नाराज हो जायेंगे जो इस बार टिकिट की दावेदारी कर रहे है.
देखना दिलचस्प हो होगा कि बीजेपी इस बार टिकिट का बटवारा कैसे करती है
केदार कश्यप, राजेश मूणत ये बीजेपी के बड़े चेहरे है जो दावेदारी में सबसे आगे है क्या ये सबसे आगे रहेंगे. या फिर पार्टी इन्हें कोई और कार्य देगी सबसे बड़ी बात तो यह है कि टिकिट खोने के बाद जो बीजेपी के बड़े चेहरे है वो दम दिखाकर सीट जीतेंगे या फिर हार जायेंगे
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …