सुरजपुर@भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान

Share


भुलन सिंह मरावी,शकुंतला पोर्ते,लक्ष्मी राजवाड़े पर पार्टी ने जताया भरोसा

सुरजपुर,17 अगस्त 2023 (घटती घटना) जिले के तीनों विधान सभा सीट एक आरक्षित व दो अनारक्षित वर्ग के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है । जिसमे प्रेमनगर सामान्य सीट से पिछली बार की तरह एक बार फिर ट्रायवाल उम्मीदवार पर ही भरोसा जताते हुए भुलन सिंह मरावी प्रतापपुर से शकुंतला पोर्ते व भटगांव विधान सभा से लक्ष्मी राजवाड़े के नाम शामिल है। प्रतापपुर से भाजपा के पूर्व चुनाव में प्रत्याशी रहे पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा की टिकट प्रतापपुर से काट दी गई है। वही भटगांव व प्रेमनगर विधान सभा ने दर्जनों दावेदारों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। छाीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। छाीसगढ़ के लिए बीजेपी ने 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा सीट से सांसद विजय बघेल को टिकट दिया गया है। विजय बघेल दुर्ग संसदीय सीट से सांसद हैं। बीजेपी की पहली लिस्ट में उन विधानसभा सीटों पर फोकस किया गया है। जिसमें पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार हुई थी। पार्टी ने अभी किसी मौजूदा विधायक की विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं प्रेमनगर अनारक्षित सीट से आरक्षित वर्ग के भुलन सिंह मरावी पर विश्वास जताया है जो गोंड समाज से आते है। वर्तमान विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह भी इसी समाज से आते है। भटगांव अनारक्षित सीट के लिए लक्ष्मी राजवाड़े को टिकिट दिया गया है आपको बता दे की वर्तमान विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े रजवार समाज से है जातिगत समीकरण को देखते हुए भा जा पा ने लक्ष्मी राजवाड़े पर भरोसा जताया है।वही अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट प्रतापपुर विधानसभा से अधिवक्ता वाड्रफनगर निवासी शकुंतला पोर्ते को प्रत्याशी बनाया गया है वर्तमान में इस सीट से पूर्व शिक्षा मंत्री योजना आयोग के अध्यक्ष डा प्रेमसाय सीटिंग एएम एल ए है।तीनो नामो पर गौर करे तो सीटिंग एम ले के जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए टिकिट की घोषणा की गई है। टिकिट के घोषणा के बाद चौक चौराहे व कार्यालयों में तरह तरह की चर्चाओं के साथ कायासो का दौर जारी हो गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply